Friday, November 8, 2024
ऋषिकेशयमकेश्वर

 असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में जानकी सेतु पर लगे मुख्यमंत्री और यमकेश्वर विधायक का पोस्टर फाड़ा, सीसीटीवी फुटेज से खुलाशा।

 यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी ओर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पोस्टर को कुछ असामजिक तत्वों के द्वारा रात के अंधरे में जानबूझकर फाड़ दिया , लेकिन उनकी यह करतूत सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई ।

 

 


ज्ञात हो की 20 नवम्बर को उत्तराखण्ड के मुख्यन्त्री त्रिवेंद्र रावत व यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण ने जानकी सेतु का लोकापर्ण किया था ,जानकी सेतु यमकेश्वर के स्वर्गश्राम व मुनि की रेती को जोड़ता है, 20 नवम्बर को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जानकी सेतु के लोकापर्ण के लिए यमकेश्वर के वेद निकेतन पर आए थे जहां उनका स्वागत के लिए यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी भूषण और माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का फ्लैक्स लगा था, लेकिन कुछ लोगो के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत यह फ्लेक्स रात के अंधरे में फाड़ दिया गया,

यमकेश्वर विधायक के मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने कहा कि इन आसामाजिक तत्वो के द्वारा उत्तराखण्ड में माननीय मुख्यमंत्री ओर यमकेश्वर में विधायक ऋतु खंडूरी के द्वारा किये जा रहे रहे विकाश कार्यो को पचा नही पा रहे है ,जिसके फलस्वरूप कुंठा से ग्रषित ये लोग इस तरह के नीच कार्य कर रहे है,इस तरह के विकाश विरोधी, तुच्छ मानशिकता वाले लोग समाज के लिए खतरा हो सकते है ।

विधायक मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने कहा कि पुलिस प्रसासन जल्द से जल्द इन असामजिक तत्वो को पकड़े ओर इनपे सबंदित धाराओ में मुकदमा लिखकर जेल में डाले ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्य करने की कोई सोचे भी नही।
इस कृत्य की घोर निंदा करने वालो में विधायक प्रतिनधि अश्वनी गुप्ता, विनोद जुगलान,गोपाल अग्रवाल, स्वर्गश्राम नीलकण्ठ मंडल अध्यक्ष गुरपाल बत्रा,यमकेश्वर मंडल अध्य्क्ष नितिन बडोला,शकुंतला राजपूत, विक्रम रौथाण, सुभाष जुगलान, विज्जी रावत, धर्मेंद्र बिष्ठ ,आरती गौड़,विनीता नॉटियाल,भाजपा महामंत्री यमकेश्वर विजेन्द्र बिष्ठ, मनीष राजपूत, सुरजीत राणा, विजय रावत,धर्मवीर पंवार, नवनीत राजपूत, अभिनदंन दुबे, पूजा आर्य नीरज कुकरेती, प्रीतम राणा,अजय रावत,अनुज राणा, अरविंद बिष्ठ, अतुल दर्शन,मनोज खत्री, सुभास शुक्ला,सहित तमाम छेत्र के बुद्धिजीव लोगो ने इस कृत्य की घोर निंदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *