Uncategorized

अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति देने पर केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुंड में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ऊखीमठ(लक्ष्मण  सिंह नेगी)मंगलवार को केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को प्रातः दस बजे ऊखीमठ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सैकड़ो ग्रामीणों के साथ कुंड में एकत्रित हुए। जहां पर लगभग सवा दस बजे बैनर तले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड में चक्काजाम किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिपंस विनोद राणा व प्रधान संगठन अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि कहा कि पूरे देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसी स्थिति में बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा की अनुमति देना किसी खतरे से कम नहीं है। जिसके बाद एसडीएम वरुण अग्रवाल तहसील व पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुँचे। एसडीएम द्वारा जनप्रतिनिधियों से वार्ता की कोशिश की गयी। जिसके बाद एडीएम से जनप्रतिनिधियों की फोन पर वार्ता हुई। उन्होंने शासन में बात करने व कुछ समय देने की बात कही। जिसके बाद ग्रामीणों एसडीएम वरुण अग्रवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने कहा कि यदि तीन दिन के भीतर राज्य सरकार फैसला वापस नहीं लेती है तो 8 अगस्त से कुंड में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सामुहिक इस्तीफा दिया जाएगा। इस मौके पर जिपंस गणेश तिवारी,ज्येष्ठ प्रमुख कविता नौटियाल, कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल,विनोद सेमवाल,ग्राम प्रधान संदीप पुष्पवान,विजयपाल नेगी,योगेंद्र नेगी,संगीता देवी,प्रमिला देवी,दिलबर रावत,त्रिलोक रावत,ममंद अध्यक्ष प्रियंका देवी,यशोदा देवी प्रधान पिंकी देवी,हर्षवर्धन सेमवाल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *