*राम सेना ने दिया दो प्रत्याशियों को आर्शीवाद दो वार्ड में राम सेना ने उतारे प्रत्याशी*
देहरादून। इन दिनों नगर निगम देहरादून के चुनाव अपने पूरे शबाब पर हैं। 23 जनवरी को मतदान होना है। ऐसे में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए चुनाव प्रचार में तेजी ला रहे हैं। इसी क्रम में राम सेना के वार्ड 8 हाथीबडकला सालावाला के पार्षद प्रत्याशी संजीव त्रिपाठी व वार्ड नम्बर 66 रायपुर के प्रत्याशी ज्वालादत्त शर्मा भी अपने चुनाव प्रचार को तेजी देते हुए नजर आए। हालांकि दोनो प्रत्याशी निर्दलीय हैं लेकिन राम सेना ने इन दोनो को अपना समर्थन दिया हुआ है। नगर निगम वार्ड 8 हाथीबडकला सालावाला से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने संजीव त्रिपाठी का कहना है कि सालावाला हाथीबडकला क्षेत्र वीआईपी क्षेत्रो में से एक है। यहां तत्कालीन नगर निगम बोर्ड में भाजपा के पार्षद थे। लेकिन पांच सालो तक उन्हें विकास की याद नही आयी। भाजपा का तत्कालीन नगर निगम बोर्ड ट्रीपल इंजन का गुणगान करता रहा लेकिन यह इंजन रेलवे ट्रैक पर ही फेल हो गया। हाथीबडकला आज भी विकास की बाट जोह रहा है। यदि वह चुनाव जीत जाते हैं तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता वार्ड की सभी समस्याओं का निराकरण करना होगा। फिर चाहे स्ट्रीट लाईट की बात हो या सिवरेज समस्या की। वह खुद हाथीबडकला वार्ड में निवास करते हैं इसलिए सभी समस्याओं से बाखुबी वाकिफ हैं। उनका मकसद अपने वार्ड का विकास करना है। इसके साथ ही हाथीबडकला वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाना भी उनका सपना है।
वहीं वार्ड नम्बर 66 रायपुर से पार्षद प्रत्याशी का चुनाव लड रहे ज्वाला दत्त शर्मा का कहना है कि रायपुर अपने आप में एक विशेष स्थान रखता है। यहां राजीव गांधी स्टेडियम होने के साथ ही भविष्य की विधानसभा का निर्माण भी हो रहा है। ऐसे में क्षेत्र का विकास होना सबसे पहली प्राथमिकता है। यदि यहां की जनता उनका जीताकर नगर निगम में भेजती है तो निश्चित रूप से वह अपने क्षेत्र को नशा मुक्त करेंगे क्योंकि यहां नशे का प्रचलन कुछ ज्यादा है हालांकि नशा मुक्ति नगर निगम के क्षेत्र में नही आती लेकिन एक पार्षद के रूप में वह अपनी आवाज को शासन प्रशासन में बुलंद जरूर कर सकते हैं। इसलिए अपनी क्षेत्र की जनता से वह वायदा कर रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण करने के साथ वह क्षेत्र को नशा मुक्त भी करेंगे।
इस अवसर पर चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले राम सेना के राकेश सकलानी का कहना है कि राम सेना राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा के अनेको कार्य कर रही है। वह इतना जरूर विश्वास दिलाते हैं कि यदि पार्टी समर्थित दोनो पार्षद प्रत्याशी चुनाव जीत जाते हैं तो राम सेना जिनके नाम से शुरू की गयी है उन्हीं की तरह क्षेत्र में रामराज लाते हुए ईमानदारी से निष्पक्ष रूप से कार्य किया जाएगा और जो-जो वायदे उनके समर्थित प्रत्याशियों ने जनता से किए हैं उन सभी पर कार्य किए जायेंगे।
इस अवसर पर अखिल शर्मा स्वामी, पंडित राकेश सकलानी, भानू प्रताप सनातनी, उमाशंकर कुकरेती, उमेश बिष्ट, उमेश जिंदल एवं अनेको समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान साथ रहे ।