ऋषिकेश सरकारी हॉस्पिटल की बदहाली से मुख्यसचिव थे नाराज़, सीएमएस डॉ. एनएस तोमर पर गिरी गाज, गांधी अस्पताल किया गया अटैच
- ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय की बदहाली से मुख्यसचिव थे नाराज़, सीएमएस डॉ. एनएस तोमर पर गिरी गाज, गांधी अस्पताल किया गया अटैच
देहरादून। मुख्य सचिव उत्तराखंड ओमप्रकाश ने ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान काफी खामियां पाई गई थी। जिन्हें 31 मार्च तक व्यवस्थित करने के लिए कहा गया था। किंतु सीएमएस अवकाश पर चले गए। जिस पर जिलाधिकारी ने उनका पांच दिन का वेतन काटने के आदेश दिए थे। अब सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने आदेश जारी कर सीएमएस ऋषिकेश को जिला चिकित्सालय देहरादून से संबंध करने के आदेश जारी किए हैं।
दरअसल उच्च न्यायालय में जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने विशेष समिति का गठन किया था। समिति की रिपोर्ट के बाद न्यायालय के आदेश पर मुख्य सचिव उत्तराखंड ओम प्रकाश बीती 26 मार्च को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे थे। यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं पर उन्होंने सीएमएस डॉ. एनएस तोमर को मौके पर ही फटकार लगाई थी और 31 मार्च तक व्यवस्थाएं दुरस्त करने को कहा था। किंतु सीएमएस अवकाश पर चले गए।जिस पर जिलाधिकारी ने उनकी अवकाश अवधि 27 से 31 मार्च तक का वेतन काटने के आदेश जारी किए थे। अब शासन ने उन्हें राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस पद से हटा दिया है। स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड अमित नेगी ने जारी आदेश में बताया कि सीएमएस ऋषिकेश डॉ. एनएस तोमर को जिला चिकित्सालय देहरादून से संबद्ध किया जाता है। उनके स्थान पर सर्जन डॉ. विजयेश भारद्वाज को यह दायित्व सौंपा गया है।