सगी बेटियों ने बाप पर लगाया यौन शोषण व मारपीट का आरोप,
कालाढूंगी – कालाढूंगी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, मामला कालाढूंगी ब्लॉक मुख्यालय के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र का है। यहां ब्लॉक के मल्ला अमगड़ी निवासी बारहवीं पास एक बालिग छात्रा ने अपने ही माता- पिता पर यौनशोषण व अन्य बहनों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी अपने साथ पांच सगी बहनों को लेकर कालाढूंगी थाने पहुंची। बालिग छात्रा सहित सभी बहनों ने माता- पिता पर यौन शोषण व मारपीट सहित कई गम्भीर आरोप लगाए।
एसओ दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र के होने के कारण पुलिस की ओर से कोई लिखित कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि मामले की जानकारी राजस्व क्षेत्र के संबंधित पटवारी को भेज दिया है। और वही अब पांच सगी बहनों को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है।