क्राइमदेहरादून

फर्जी दस्तावेजों पर करोड़ो की जमीन की कर डाली रजिस्ट्री, गिरफ्तार* *अर्जुन सिंह भंडारी*

देहरादून-:थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत में एक फर्जी कंपनी खोल 14 लोगों के नाम पर कंपनी की ओर से फर्जी रजिस्ट्रियां कर डी एच एफ एल से डेढ़ करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है।पुलिस ने मामले में डी एच एफ एल के एक टाई अप एजेंट को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि दिनांक 22 अप्रैल को मैसर्स सनसेट बिल्डवेल नाम की फर्म के मालिक सहसपुर निवासी इस्लाम पुत्र हनीफ व मनीष द्वारा थाना रायपुर में फुरकान नाम के एक व्यक्ति के विरुद्ध फर्जी रूप से मैसर्स सनसेट बिल्डवेल नाम की फर्म बनाकर करोड़ो रुपये की रजिस्ट्री करने की शिकायत दर्ज करवाई।जिसकी जांच उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह को सौंपी गई। मामले की जांच में पाया गया कि फुरकान अली उर्फ अहमद ने अपने एक साथी रितेश मिश्रा के साथ मिलकर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्जी फर्म का रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसके आधार पर उनके द्वारा नैनीताल बैंक में खाता खोला गया एवम फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का अधिकृत हस्ताक्षरी बताकर 14 व्यक्तियों के नाम मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्जी रजिस्ट्रियां करके डी एच एफ एल, देहरादून से लोन कराकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये हड़प लिए।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त रितेश मिश्रा(40) निवासी बलिया उत्तरप्रदेश हाल निवासी देवलोक कालोनी, शिमला बाईपास रोड,देहरादून डी एच एफ एल में टायअप लोन एजेंट था जिस वजह से सम्पूर्ण मामले में साक्ष्यों के आधार पर रितेश की संलिप्तता देखते हुए अभियुक्त रितेश को भी पुलिस द्वारा अभियुक्त बनाया गया था जिसे कल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *