Uncategorized

हरिद्वार :-दुष्कर्म मामले में शान्तिकुंज प्रमुख को राहत,

 

हरिद्वार/देहरादून:-  शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पंड्या और उनकी पत्नी शैलबाला पंड्या (शैल जीजी) को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। दरअसल,दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने प्रणव पंड्या को क्लीन चिट दे दी है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. प्रणव पंड्या पर रेप के आरोप के मामले में पुलिस ने अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है। सूत्रों की माने तो मामले में पुलिस ने गायत्री परिवार प्रमुख पर लगे रेप के मामले में कोई सुबूत न मिलने यह एफआर लगाई है।

बता दें कि बीते मई महीने में पीड़िता ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में प्रणव पंड्या को लेकर एक मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को मामले की जांच सौंपी थी। पुलिस ने पीड़िता सहित अन्य महिलाओं के भी बयान लिए थे।

बयान में पीड़िता ने कहा था कि साल 2010 में जब वह 14 साल की थी तो 19 मार्च 2010 को गांव के एक व्यक्ति संग हरिद्वार पहुंची, जहां शांतिकुंज गायत्री परिवार में अच्छा भोजन, साधना, पढ़ाई और शादी का बहाना देकर चौके में भोजन व्यवस्था का काम दिलाया। 21 मार्च 2010 को उसे भोजन और प्रसाद बनाने के लिए रखा गया था।

बयान के मुताबिक, जुलाई 2010 को वह शांतिकुंज के प्रमुख को कॉफी देने कमरे में गई। उसी दौरान कमरे का दरवाजा बंद कर दिया गया। पीड़िता का यह आरोप है कि कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के मुताबिक इस घटना के एक सप्ताह बाद फिर उसके साथ दोबारा दुष्कर्म किया गया और धमकी देकर किसी से घटना का जिक्र नहीं करने को कहा लेकिन हिम्मत करके घटना की जानकारी दी तो मुंह बंद करने की धमकी दी गई।

घटना के बाद उसकी तबीयत खराब रहने लगी। इलाज के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो 2014 में उसे वापस घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद दोबारा हरिद्वार बुलाया गया, लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया। 2018 में इस घटना को लेकर उसने फिर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन इसकी जानकारी शांतिकुंज प्रमुख को हो गई थी और उन्होंने फोन पर धमकी दी थी कि उसकी शिकायत से कुछ नहीं होगा।

अपने बयान में कहा था कि निर्भया के दोषियों को जब सजा मिली तो उसका हौसला बढ़ा और कानून पर विश्वास बढ़ा। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि पवित्र मिशन की आड़ में वहां पर लड़कियों के साथ गलत काम किया जा रहा है।

बहरहाल, मामले में शान्तिकुंज प्रमुख को पुलिस ने ठोस सबूत न मिलने के आधार पर क्लीन चिट दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *