Monday, September 9, 2024
Latest:
हल्द्वानी

हल्द्वानी में एक मकान में अवैध धार्मिक गतिविधियों के विवाद के बाद धर्मगुरु को जड़ा गया थप्पड़, देखिये पूरी खबर

हल्द्वानी भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में सोमवार रात्रि एक भवन में तरावीह नमाज के दौरान बवाल – हंगामा हो गया। वहां कुछ विवादित होने की सूचना मिलने पर पहुंचे भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने अवैध रूप से बने भवन में मस्जिद बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और जिला विकासप्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और भवन कोसील कर दिया।
आरोप है कि इस बीच एक हिंदूवादी संगठन के एक कार्यकर्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट के सामने ही इमाम को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क उठे और उन्होंने देर रात कोतवाली का घेराव कर नैनीताल हाईवे जाम कर दिया।
आखिर पुलिस ने मुकेश भट्ट नाम के कार्यकर्ता सहित 30-40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के बाद करीब चार घंटे कीअव्यवस्था के बाद रात्रि प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में झंडे वाले पार्क के सामने गली के एक भवन में धार्मिक गतिविधि चल रही थी | हिंदूवादी संगठनों ने यह कहकर इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि वहां अवैध तरीके से बन रहे भवन में मस्जिद बनाने की तैयारी चल रही है। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस तथा सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पक्ष ने धार्मिक गुरु से अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली का घेराव कर दिया। आरोप लगाया कि इस दौरान एक हिंदूवादी नेता ने इमाम को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने थप्पड़ जड़ दिया।
इस पर 700 से 800 लोगों की भीड़ कोतवाली पहुंच गई और धार्मिक तथा इंकलाब जिंदाबाद  मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ मध्य रात्रि के बाद तक कोतवाली के सामने और नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करते हुए हंगामा कर दिया। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी अपराध जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह व एसडीएम मनीष सिंह के बाद आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित लोगों को माइक से कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाने व शांत कराने का प्रयास  किया।
जामा मस्जिद के शहर इमाम मौलाना मो. आजम कादरी को भी मौके पर बुलाकर उनके माध्यम से भी लोगों को समझाने का प्रयास किया। दूसरी ओर इतनी बड़ी भीड़ देख उच्चाधिकारियों ने बनभूलपुरा, कोतवाली, काठगोदाम और मुखानी करीब 2 बजे हंगामा और मामला फिलहाल शांत करा दिया। यानी चार थानों की पुलिस बुला कर कोतवाली परिसर को सुरक्षित किया।

इस दौरान नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया और वाहनों के फंसने से यात्री परेशान रहे। आखिर रात्रि करीब दो बजे आक्रोशित लोगों की तहरीर पर मनोज भट्ट के विरुद्ध नामजद एवं 30 से 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज होने और आईजी के कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले पर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था बी मुरुगेशन की भी नजर रही है।और उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को भी इस मामले से अवगत कराया है।

बताया जा रहा हे कि खुफिया बलों की ओर से तीन दिन पहले ही भोटिया पड़ाव इलाके में एक विवादित स्थल को लेकर भविष्य में हंगामे की आशंका जताई गई थी। इसे लेकर पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया था और इसकी रिपोर्ट भी प्रशासन को भेजी गई थी। इसके बावजूद मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसकी वजह से दोनोंओर के लोगों को आक्रोशित होने का मौका मिला ।

न्यूज़ सोर्स      

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *