देहरादून

*भिक्षा से मुक्ति दिलाने को पुनः शुरू हुआ आपरेशन मुक्ति* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

देहरादून-: उत्तराखंड पुलिस का पूर्व प्रचलित ‘आपरेशन मुक्ति’ का कल उत्तराखंड पुलिस द्वारा पुनः शुभारंभ किया गया है जिसके तहत उत्तराखंड पुलिस विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में भिक्षावृत्ति में लिप्त छोटे बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर उनके जीवन मे शिक्षा का संचार करने को जागरूकता व पुनर्वास कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा छोटे बच्चों द्वारा बड़े पैमाने पर भिक्षावृत्ति में लिप्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व में ‘आपरेशन मुक्ति’ अभियान चलाया गया था जिसकव अपार सफलता मिली थी। हाल ही के पुलिस महानिदेशक द्वारा राज्य में भिक्षावृत्ति के खिलाफ पुनः आपरेशन मुक्ति कार्यक्रम चलाने को आदेश दिया गया था जिसके पश्चात उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आधिकारिक रूप से कल दिनांक 1 मार्च से 30 अप्रैल तक तीन चरण में यह योजना धरातल पर अपनायी जाएगी। इस बार उत्तराखंड पुलिस द्वारा आपरेशन मुक्ति को भिक्षा नही,शिक्षा दो व ‘educate a girl child’ टैग लाईन के साथ शुभारंभ किया गया है।

दिनांक 1 मार्च से 15 मार्च से अभियान के प्रथम चरण में उत्तराखंड पुलिस द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर बच्चों व उनके परिजनों का विवरण तैयार कर बच्चों का स्कूल/डे केयर में दाखिला दिलाना। अभियान के दूसरे चरण में(16 मार्च से 31 मार्च) में समस्त स्कूल, काॅलेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, सिनेमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों, सम्पूर्ण कुम्भ क्षेत्र सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाएगा। साथ ही भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के परिजनों को भिक्षावृत्ति न करने व कौशल विकास के सम्बन्ध में जागरूक किया जाएगा।

पहली अप्रैल से 30 अप्रैल से अभियान के तीसरे चरण में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनकी एवं उनके परिजनों की काॅउन्सलिंग की जाएगी व बच्चों के पुनः भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जाने पर उनके परिजनों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *