देहरादून

देहरादून प्रशिद्ध कर्नल रॉक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रिटायर्ड श्री राकेश कुकरेती ने कुकरेती भ्रातृ मण्डल समिति को सामाजिक कार्यो हेतु एक लाख रुपये का चेक सहयोग स्वरूप भेंट किया,

देहरादून : कुकरेती भ्रातृ मण्डल ( KBM) जो कि एक सामाजिक संस्था है। और समिति अपने माध्यम से शिक्षा , चिकित्सा , आपदा प्रबंधन , समाजकल्याण, के साथ मिलकर जरूरतमन्त लोगो की सामाजिक सेवा करती आ रही है, *KBM* के इन कार्यो से प्रभावित होकर, श्री राकेश कुकरेती रिटायर्ड कर्नल सचालक (शौर्य चक्र) कर्नल रॉक पब्लिक स्कूल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ईरा कुकरेती ने आज *KBM* को अनुदान स्वरूप 1 लाख रुपये का चैक KBM के अध्यक्ष श्री सुन्दरश्याम कुकरेती, जिला जज रिटायर्ड श्री रमेश चंद्र कुकरेती महासचिव श्री राजेश कुकरेती (एडवोकेट) कोषाध्यक्ष श्री उमाशंकर कुकरेती एवं KBM के कर्मठ कार्यकारिणी सदस्य श्री अशोक कुकरेती जी के हाथों चेक प्रदान किया, इससे पहले भी कर्नल साहब ने KBM को आगे बढ़ाने के लिए समय समय पर अनगिनत सहायता की है , उनका उद्देश्य यही है कि KBM अपने माध्यम से गरीब व असहाय लोगो की मदद करे और निरन्तर आगे बढ़ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *