Thursday, July 10, 2025
Latest:
Uncategorized

*खुलासा: मोबाइल शॉप में लूट में घोड़ासन गैंग के दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

देहरादून-:बीती 8 फरवरी को राजधानी के घण्टाघर के समीप चकराता रोड स्थित सैमसंग मोबाईल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर आज दून पुलिस द्वारा बिहार के घोड़ासन उर्फ कटवा गैंग के मुख्य आरोपी सहित एक अन्य सदस्य को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए दोनो अभियुक्त अन्य चोरी करने के इरादे वापिस दून आये थे जिस वक्त पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निकट घण्टाघर स्थित चकराता रोड पर रजनीश गोयल की सैमसंग मोबाईल स्टोर पर बीती आठ फरवरी को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लाखों की नकदी व कुछ मोबाईल फ़ोन चोरी कर लिए गए। शहर के मुख्य क्षेत्र मे चोरी की इस संगीन घटना के जल्द खुलासे को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दून पुलिस को अलग अलग टीमों में बांटा गया। पुलिस टीम द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी के लिए घटनास्थल के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर घटना में 6 से 7 लोगों के शामिल होने की जानकारी एकत्रित की। फुटेज के अनुसार चोरों द्वारा दुकान के आगे एक चादर डालते हुए शटर को उठाते हुए चोरी करना पता चला। पुलिस टीम द्वारा इस चोरी की घटना में प्रयुक्त मोडस ओपरंडी के आधार पर गैंग के संबंध में अन्य जनपदों व अन्य राज्यों में इस प्रकार की अन्य घटनाओं को अंजाम देने वालों की जानकारी जुटाई गई। जिस सम्बन्ध में पुलिस टीम को बिहार के मोतिहारी के पूर्वी चंपारण के घोड़ासन गैंग उर्फ कटवा गैंग द्वारा हरिद्वार व बिजनौर में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना के पीछे घोडासन गैंग के होने की जानकारी पर उपनिरीक्षक नदीम अतहर के निर्देशन में एक पुलिस टीम को बिहार के पूर्वी चंपारण के घोड़ासन जनपद रवाना किया गया व एक टीम को अभियुक्तों की अन्य गतिविधियों पर निगरानी व जनाकारी जुटाने को लगाया गया। इस दौरान आज सुबह पुलिस टीम को मुखबिरी सूत्रों ने घोड़ासन गैंग के दो सदस्यों का चोरी करने के इरादे से रेकी करने के लिए पुनः दून आने की सूचना दी जिसपर पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन से रियासुद्दीन उर्फ रियाज़ पुत्र कयामुद्दीन निवासी घोड़ासन जिला,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी ,बिहार व छोटेलाल प्रसाद पुत्र नथनी निवासी बसरिया घोड़ासन, मोतिहारी, बिहार को गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से 1,05,000 नकद व मोबाईल फ़ोन की लिस्ट बरामद हुई।

पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा 8 फरवरी को राजधानी दून में चोरी किये जाने की बात कबूल की है।उनके अनुसार घटना वाले दिन वह दोनों व उनके अन्य छह साथियों द्वारा चकराता रोड स्थित मोबाईल स्टोर में कुछ साथियों द्वारा आगे चादर लगाई गई व कुछ लोगों द्वारा छोटे जैक की सहायता से दुकान का शटर उठाया गया व उनमे सबसे पतले व्यक्ति द्वारा अंदर जाकर चोरी की गई। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों द्वारा मैसेंजर एप्प से चोरी किये गए मोबाईलों की आई एम ई आई का विवरण आपस मे साझा किया गया है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के पास से कुछ कागज़ हाथ लगे है जिनमे उनके द्वारा 14 फरवरी को शिरडी व 8 दिसंबर को हैदराबाद में भी चोरी किये जाने की जानकारी मिली है जिसके विषय मे पुलिस टीम द्वारा जनाकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को भी प्रयास किये जा रहे है।

 

*पकड़े गए दोनो अभियुक्तों ने पुलिस को बताए अनुसार उनके द्वारा उनके ही गिरोह से संबंधित एक मध्यस्थ व्यक्ति द्वारा उन मोबाईल ओहोने को बेचने के लिए पहले उन्हें कुछ एडवांस दिया जाता है और शेष रकम मोबाईल बेचे जाने के बड़ी जाती है। उनके पास से पुलिस को बरामद 1,05,000 उन्ही फ़ोन के बदले मिली रकम है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *