Thursday, October 3, 2024
Latest:
उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

100 प्रतिशत सैंपलिंग कराने वाले राजस्व ग्राम, नगर क्षेत्र व निगरानी समिति को प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित व पुरुस्कृत किया जाएगा।लक्ष्मण सिंह नेगी

100 प्रतिशत सैंपलिंग कराने वाले राजस्व ग्राम, नगर क्षेत्र व निगरानी समिति को प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित व पुरुस्कृत किया जाएगा।
कोविड 19 के संक्रमण पर रोकथाम हेतु आवश्यक है कि शत प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग की जाय।सभी से अनुरोध है कि अपनी सैंपलिंग कराये जिससे कोविड 19 कि लड़ाई से जीत हासिल की जा सके। इस आशय की जानकारी देते हुय जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग टीम को गाँव, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में भेजकर कोविड 19 की सैंपलिंग की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिन ग्राम, नगर क्षेत्र में कोविड 19 की 100 प्रतिशत सैंपलिंग कराई जाएगी , उन सभी ग्राम , नगर क्षेत्र व निगरानी समितियों को प्रशासन द्वारा प्रोत्साहन दिया जाएगा।
कोविड 19 के संक्रमण पर रोकथाम हेतु आवश्यक है कि शत प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग की जाय। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनप्रयाग व केदारनाथ में भी एंटीजन कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध हैं ।
सभी से अनुरोध है कि अपनी सैंपलिंग कराये जिससे कोविड 19 कि लड़ाई से जीत हासिल की जा सके। जनमानस से अनुरोध है कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेसकवर का उपयोग करें, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे , हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोये एवं समय-समय पर सेनिटाइज करे। कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करे तथा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के सभी उपाय अपनाते हुए अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक एवं प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *