Uncategorized

ऋषिकेश : सोशल मीडिया में अग्रवाल समाज के बहिष्कार की खबर से आहत समाज ने पत्रकार के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

 

ऋषिकेश: अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने समाज के खिलाफ सोशल मीडिया में अपमानजनक टिप्पणी करने पर कोतवाली ऋषिकेश में आंवला न्यूज़ के मालिक के खिलाफ तहरीर देते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

उन्होंने कहा कि फेसबुक सोशल मीडिया पर आँवला न्यूज ने अग्रवाल समाज के बहिष्कार एवं अपमानजनक टिप्पणी की है जिससे अग्रवाल समाज में अत्यधिक रोष व्याप्त है तथा समाज के बुद्धिजीवि लोगो ने अग्रवाल सभा ऋषिकेश के अध्यक्ष होने के नाते मुझे एवं मेरे महामंत्री को इस प्रकार का समाज में जहर घोलने वाले विवादित व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। आपसे निवेदन है कि हमारा ऋषिकेश एवं उत्तराखण्ड सभी जाती, सभी क्षेत्र के लोगो के लिए अत्यधिक प्रिय एवं सम्मानित है। जिस प्रकार की पोस्ट ऑवला न्यूज के द्वारा की गयी है उससे हमारी भावनाओ को अत्यधिक ठेस पहुँचा है और मैं साथ-साथ यह भी संदेह व्यक्त कर रहा हूँ कि आँवला न्यूज के जो स्वामी है जिना नाम श्री योगेश डिमरी है निवासी आवास विकास, ऋषिकेश के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही यदि नहीं होती है तो पुलिस एवं प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा और कोई भी व्यक्ति इस अवसर का लाभ उठा कर योगेश डिमरी के साथ अप्रिय घटना ना करदे।

अतः तत्काल इनके विरूद्ध समाज में जहर घोलने, सामाजिक सौहार्द पर उठाराघात करने और संविधान में प्राप्त अधिकार व्यापार करने के अधिकार पर संविधान विरोधी टिप्पणी करने के साथ-साथ व्यापारिक बहिष्कार से कई परिवारो के आगे रोजी-रोटी संकट के साथ-साथ जान-माल के भय को उत्पन्न करने वाले बयान से शांति व्यवस्था में व्यावधान पड़ सकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि तत्काल फेसबुक आई०डी० आँवला न्यूज के स्वामी के खिलाफ हमारी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *