ऋषिकेश -: देर रात बीरभद्र मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने रौंदे कई वाहन,, देखिये लाइव वीडियो,,,
ऋषिकेश 6 जनवरी कल रात लगभग 10:00 बजे एम्स की ओर से ऋषिकेश आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने गली से आती हुई एक xuv को जोरदार टक्कर मारी टक्कर के बाद सड़क के दूसरी तरफ खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में लेते हुए लगभग डेढ़ सौ मीटर आगे जाकर ट्रक रुक पाया लेकिन रुकते रुकते कई वाहनों को अपनी चपेट में ले चुका था गनीमत रही किसी जान की हानि नही हुई लाइव दुर्घटना को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ।
लाइव विडियो :-