ऋषिकेश: मास्टर जी ने देव डोलियों के आशीर्वाद लेकर शिवाजी नगर में किया जनसम्पर्क
ऋषिकेश। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने शिवाजीकरण क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन देने की अपील की।
नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद् मास्टर जी का प्रचार का कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है। आम लोेग उनके साथ जुड़ रहा है। रविवार को मास्टर जी ने समर्थकों के साथ शिवाजीनगर में जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों के सम्मुख अपनी बात रखी। कहा कि नगर के धरातलीय विकास के लिए मेयर चुने। उन्होंने कहा कि ये चुनाव ऋषिकेश के धार्मिक स्वरूप को सुरक्षित रखने और आधुनिक विकास को गति देने के लिए किए है।
कहा कि राजनीतिक दलों का ऋषिकेश से सिर्फ वोट से मतलब है। पिछले 20 सालों से लोग ऐसा महसूस भी कर रहे हैं। इससे ऋषिकेश का विकास बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। राजनीतिक दल तीर्थनगरी ऋषिकेश के साथ छल कपट न कर सकें।
ऋषिकेश के हिस्से के विकास को प्रभावित न कर सकें। इसके लिए इस चुनाव में दलों को नकारना है। इस दौरान लोगों ने उनके सम्मुख क्षेत्र की समस्याओं को रखा। कहा कि सड़कों का बुरा हाल है और कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
इससे पूर्व मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुई देवडोलियों से त्रिवेणी घाट पर आशीर्वाद लिया। इसमें डांडानागराजा, धारी देवी आदि की डोली शामिल थे। देव डोलियों के साथ चल रहे लोगों ने दिनेश चंद्र मास्टर जी को शुभकामनाएं दी।
इस मौके सुदेश भटट, कुसुम जोशी, शैलेंद्र मिश्रा, जगपाल सिंह, हवलदार सिंह, सुनील पंचभैया, प्रदीप राणा, हीरा सिंह चौहान, एमएस रौतेला, दिनेश चंद्र, भरत सिंह, सतीस, दिनेश भटट, राजेश पयाल, सुंदर लाल, राजपाल, महेंद्रपाल, कुलदीप, कस्तुरी चौहान, दीपक भंडारी, कमल किशोर आदि मौजूद रहे।