ऋषिकेश ;- श्यामपुर ई रिक्शा एसोसिएशन का हुआ गठन, नव निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को दिलाई गई शपथ,,,
ऋषिकेश :-श्यामपुर ई रिक्शा एसोसिएशन के तत्वावधान में प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बतौर मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर उन्होंने ई-रिक्शा को यातायात का सुलभ साधन बताया उन्होंने कहा कि ई रिक्शा संचालकों की समस्याओं के निराकरण के लिए वह सक्रिय सहयोग करेंगे उन्होंने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील लखेड़ा, उपाध्यक्ष उमेश जोशी, महासचिव देवानंद बर्थवाल, सचिव मोहनलाल कुकरेती, सह सचिव राकेश सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, उप कोषाध्यक्ष रमेश राणा कोटी, एवं नारायण सिंह भंडारी, वीर सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, सुनील बलूनी, रोहिणी धर बर्थवाल, देवेंद्र सिंह, शीशपाल सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, इस अवसर पर श्यामपुर ई रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि ई-रिक्शा संचालकों की शासन प्रशासन स्तर पर लंबित मांगों के निराकरण के लिए कार्य किया जाएगा इस अवसर पर रायवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक रावत, गौरी माफी के पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, खदरी की पूर्व प्रधान सुनीता रावत, डॉक्टर कृपाल सिंह रावत सरोज, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गुमानीवाला वीर सिंह नेगी, कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव राणा सोहनलाल रतूड़ी, देवी प्रसाद व्यास, डीलक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डग, गढ़वाल टैक्सी एसोसिएशन के सचिव विजेंद्र कंडारी, कुंवर पाल रावत, अच्छू सिंह, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव कमलेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, निर्मला देवी ,वीरेंद्र नौटियाल, योगराज दत्त नौटियाल आदि मौजूद थेl
भवदीय ,विजय पाल सिंह रावत
अध्यक्ष श्यामपुर ई रिक्शा एसोसिएशन