*ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने 1 करोड़ 24 लाख से बनने वाली बन्दीला कफोल गांव सड़क का किया शिलान्यास*
द्वारीखाल :- यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडुडी ने वर्षों से लंबित बन्दीला से कफोलगांव मोटर मार्ग का शिलान्यास किया 4.5km सड़क का निर्माण राज्य योजना अंतर्गत 124.05 लाख की लागत से किया जाएगा सड़क निर्माण से कफोलगांव ,दनिक, बरस्वनी, भरगवाडी,के लगभग 500 से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलेगा विधायक ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के पूर्ण सहयोग से ही यमकेश्वर क्षेत्र में अनेक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है भाजपा की सरकार विकासवादी सरकार रही है यमकेश्वर विधायक द्वारा बाडियूँ उत्तिण्डा मोटरमार्ग का पुनर्निर्माण व डामरीकरण का शिलान्यास किया गया राज्य योजना अंतर्गत 346.11 लाख की लागत से किया जाएगा विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल ने बताया कि सड़क निर्माण से शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वरोजगार, पर्यटन को लाभ मिलेगा व पलायन में भी रोक लगेगी ,विधायक ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ढोंरी,ढंढरि,वरगड़ी,बन्दीला, के ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया,कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी,शिवदत्त, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकृत रावत,ग्राम प्रधान सुमित नेगी,सीमा देवी,राहुल,दिनेश सिंह,करिश्मा देवी,राजेन्द्र सिंह,कुलदीप बिष्ट,दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।