ऊखीमठ

ऊखीमठ के सीमांत गाँव गड़गु मे आज़ादी के 70 साल बाद पहुंची रोड,

ऊखीमठ! विकासखंड ऊखीमठ की सीमान्त ग्राम पंचायत गडगू आजादी के सात दशक बाद पहली बार यातायात से जुड़ गया है! गडगू गाँव के पहली बार यातायात से जुड़ने से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है! गाँव के यातायात से जुड़ने से ग्रामीणों को उम्मीद है कि भविष्य में तीर्थाटन, पर्यटन व होम स्टे जैसी योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा! अब विकासखण्ड के गौण्डार, कुणजेठी, ब्यूखी,स्यासू व तोषी गाँव यातायात से जुड़ने शेष रह गये है जबकि चिलौण्ड गाँव को यातायात से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है! बता दे कि गडगू गाँव को यातायात से जोड़ने के लिए पूर्व में मोटर मार्ग स्वीकृत हो चुका था मगर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग का सेन्चुरी वन अधिनियम मोटर मार्ग के निर्माण में बाधक होने से मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटक गया था!

पी एम जी एस वाई के अधिकारियों व वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से गैड़ – गडगू मोटर मार्ग का निर्माण कार्य एन पी सी सी द्वारा मार्च 2019 में शुरू किया गया था मगर मोटर मार्ग निर्माण में भारी पथरीली चटटान होने के कारण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य समय पर न होने के कारण कई बार ग्रामीणों व विभागीय अधिकारियों में टकराव देखने को मिला, परिणामस्वरूप आखिरकार गडगू गाँव आजादी के बाद पहली बार यातायात से जुड़ गया है! भले ही मोटर मार्ग पर अभी प्रथम फेस का निर्माण कार्य गतिमान है!

गडगू गाँव के पहली बार यातायात से जुड़ने से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है! ग्रामीणों का कहना है कि गडगू गाँव के यातायात से जुड़ने से जहाँ ग्रामीणों, को आवागमन में सुविधा मिलेगी वही गाँव में तीर्थाटन, पर्यटन व होम स्टे जैसी योजनाओं को लाभ मिलेगा जिससे गाँव के वेरोजगारो के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगे! जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा का कहना है कि गडगू गाँव से विसुणी ताल व ताली रोणी पैदल ट्रेको को विकसित करने की पहल की जाती है तो गाँव में पर्यटकों व सैलानियों की आवाजाही शुरू हो सकती है!

क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राणा का कहना है कि गडगू गाँव के यातायात से जुड़ने से गाँव के मध्य भगवान मदमहेश्वर व जाखराजा के मन्दिर पर्यटन मानचित्र पर अंकित हो सकते है! प्रधान बिक्रम नेगी, पूर्व प्रधान सरिता नेगी, सुदीप राणा, लवीश राणा ने बताया कि गडगू गाँव के यातायात से जुड़ने से ग्रामीणों में उत्साह बना हुआ है! गडगू गाँव के यातायात से जुड़ने से अब विकासखण्ड ऊखीमठ के जग्गी बगवान, कुणजेठी, स्यासू, ब्यूखी, गौण्डार व तोषी गाँव यातायात से जुड़ने शेष रह गये है जबकि चिलौण्ड गाँव को यातायात से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *