सड़क सुरक्षा माह- *ओवरस्पीडिंग व ड्रंक एंड ड्राइव वाहनों पर सख्ती से होगी कार्यवाही: डीजीपी**(अर्जुन सिंह भंडारी)*
*देहरादून-: देश भर में सड़क सुरक्षा व यातायात से संबंधित जागरूकता अभियान के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित करने के निर्देशों के बाद आज उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद स्थित पुलिस लाईन से 17 फरवरी 2021 तक एक माह का सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। उनके द्वारा आज से अगले एक माह तक इस ‘सड़क सुरक्षा माह’ के अंतर्गत प्रदेश भर में सड़क व यातायात संबंधित जागरूकता रैली,गोष्ठी व कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसमे आम जनता,स्कूली छात्रों व स्वयं सेवी संस्थाओं को भी भागीदारी बनाया जाएगा।
चूंकि उत्तराखंड द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के इतर इस बार उत्तराखंड पुलिस सड़क सुरक्षा माह मनना सुनिश्चित किया गया है जिनके चलते आज उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा *सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा* की थीम के अंतर्गत पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में 32वां सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पुलिस महानिदेशक ने उत्तराखंड पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा कोरोना काल से लेकर अभी तक के वक़्त में यातायात के अनुपालन में बेहतरी से कार्य करने पर सराहना की। उन्होंने कहा कि यातयात के नियमों के पालन में जितना पुलिस अपना कार्य करने की कोशिश करती है आम जनता को भी इसमे अपनी सहभागिता दिखाने की जरूरत जिनके बिना यातायात के नियमों को लागू करना संभव नही। जन्होने कहा कि उत्तराखंड यातायात पुलिस द्वारा अपने स्तर पर बेहतर कार्य करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़ों को कम करने में सफल हुई है जिनको औऱ कम करने को पुलिस कार्य कर रही है।
पुलिस महानिदेशक द्वारा यातायात पुलिस द्वारा सड़क हादसों के विषय मे जानकारी व आंकड़ों के आंकलन के विषय मे बात करते हुए कहा कि यातायात पुलिस द्वारा बीते कुछ समय मे सड़क हादसों का कारण जानने पर ड्रिंक एंड ड्राइव,ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, स्टंट बाइकिंग जैसे कारणों का पता लगाया है जिनके चलते राज्य में हर दिन सबसे ज़्यादा हादसे होते है और यह वाहन चालक अपने साथ अन्य जिंदगियों को भी जोखिम में डालते है। उनके द्वारा इस जानकारी के सापेक्ष में निदेशक यातायात,एसएसपी दून, एसपी ट्रैफिक को हेलमेट न पहनने वालों के चालान के साथ साथ किसी भी व्यक्ति द्वारा उपरोक्त कारणों में पकड़े जाने पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। वहीं किसी भी क्षेत्र में गलत पार्किंग व स्टंट बाइकिंग दिखने पर उनके द्वारा उस क्षेत्र के ट्रैफिक प्रभारी को ससपेंड किये जाने की कार्यवाही अमल में लाने की बात कही।
उनके द्वारा विशेष रूप से एसएसपी दून को यातायात के नियमों के अनुपालन में जनपद में सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए है जिसके उपरांत उनके अनुसार पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा मंच से ही सभी यातायात अधिकारियों व कर्मियों को यातायात के नियमों के अनुपालन में सख्त कार्यवाही अमल में लाने व और मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान आम जनता,काम्प्लेक्स,भवन मालिकों से उनके द्वारा शहर भर में पार्किंग व्यवस्था को स्वयं से बनाये जाने व इस दिशा में प्रयास करने को कहा है।
वहीं यातायात निदेशक केवल खुराना ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार देश भर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे आम जनता को जागरूक करने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा अगले एक माह तक विभिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।उन्होंने आगे कहा कि भारत का पूरे विश्व मे सड़क हादसों में तीसरा स्थान है वहीं इन हादसों में मौत में प्रथम स्थान है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड यातायात पुलिस द्वारा राज्य भर में सड़क हादसे कम करने को सभी ब्लैक स्पॉट्स, एक्सीडेंट प्रोन क्षेत्र की पहचान की है व इन जगहों में हादसे कम करने को लेकर प्रयास किये है जिनमे उनके द्वारा कनकेव मिरर,गूगल मैप्स में एक्सीडेंट प्रोन क्षेत्रों की जानकारी आदि डाली गई है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड यातायात पुलिस द्वारा समूचे प्रदेश में ए चालान हेतु 1200 मशीन मुहैया करवाई गई है जिससे आम जनता को चालान संबंधी सहूलियत हो,एनफोर्समेंट बढ़े व सख्त कार्यवाही हो। उन्होंने आम जनता से भी ट्रैफिक नियमों के अनुपालन में पुलिस का सहयोग करने को ट्रैफिक आई के तहत कहीं भी किसी के द्वारा नियमों की अनदेखी किये जाने पर ट्रैफिक आई एप्प में उस वीडियो को अपलोड करने को कहा है।
कार्यक्रम के अंत मे पुलिस द्वारा बीते कुछ समय मे चालान के दौरान आम आदमियों के वाहनों से जब्त साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न को बुलडोजर चलाकर कुचला गया व कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को रोड एक्सीडेंट में किसी भी घायल को फर्स्ट ऐड देने के तरीके बताए गए।कार्यक्रम के अंत मे पुलिस महानिदेशक द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत मोटर साईकल व एक इंटरसेप्टर वाहनों की रैली को पुलिस लाईन से परेड ग्राउंड तक संचालित होने हेतु हरी झंडी दिखाई।