रोडवेज बस कंडक्टर ने की आत्महत्या, परिवार ने महाराष्ट्र सरकार को दोषी ठहराया।
मुंबई :-महाराष्ट्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार को एक बस कंडक्टर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह समय से वेतन नहीं मिल पाना है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार को एक बस कंडक्टर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह समय से वेतन नहीं मिल पाना है। मृतक के भाई ने ये जानकारी दी है। मृतक के भाई ने इसके लिए राज्य की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
A Maharashtra State Road Transport Corporation (MSRTC) bus conductor allegedly died by suicide in Jalgaon over erratic disbursement of salary
"For last 3 months he didn't get his salary properly. He has named Thackery govt responsible for his death," says his brother (in pic2) pic.twitter.com/U2yI8Egcte
— ANI (@ANI) November 9, 2020
मृतक के भाई का कहना बहै कि बस कंडक्टर को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा था। इस वजह से वह तनाव में था। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि इसी वजह से उसके भाई ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया।
बता दें कि पीड़ित के परिवार ने राज्य सरकार ने गंभीर आरोप लगाया है। परिवार ने दावा किया है कि पिछले तीन महीनों में उन्हें अपना वेतन ‘ठीक से’ नहीं मिल रहा था, जिससे उन्हें सोमवार को आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
"My son used to work for the MSRTC & was posted at the Jalgaon depot. He was dealing with loans & used to get erratic and low salary and committed suicide because of it," says Anil Choudhry, father of the deceased MSRTC bus conductor https://t.co/ZDUOrkH8de pic.twitter.com/FSALLegSaX
— ANI (@ANI) November 9, 2020
उनके परिवार ने उनकी मौत के लिए उद्धव ठाकरे सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पीड़ित के पिता अनिल चौधरी ने एएनआई के हवाले से कहा, “मेरा बेटा एमएसआरटीसी के लिए काम करता था और जलगांव डिपो में तैनात था। वह कर्ज से जूझ रहा था और अनियमित और कम वेतन पाता था और उसने आत्महत्या कर ली।”