यमकेश्वर के ग्राम डांगी में कई बंद घरों में लुटेरों ने की जमकर लुटपाट,
यमकेश्वर – विगत कल रात ग्राम डांगी मैं लुटेरों ने सात बन्द घरों में की लूटपाट,
स्थानीय युवक यूट्यूबर आयुष उत्तराखंडी ब्लॉगर ने जानकारी दी कि ग्राम डांगी में रात में चोरों ने अधिकतर उन घरों में चोरी की है जिनमे हर समय ताला लगा रहता है और वे लोग गाँव से बाहर रहते है।
आयुष ने बताया कि चोरों ने मेरी नानी का घर भी नही छोड़ा, उनकी नानी कल रात अपने घर से गांव में ही किसी के घर मे ठहरी थी, चोरो ने उन सभी घरों से पैसे व कुछ कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए है।
रात में ही चोरो ने ग्राम सभा में डांगी में स्थित स्कूल मैं दारू पी।
उन्होंने जिस घर मैं चोरी की गई उसी घर मे चोरो ने चायी और नमकीन भी खाई है।
उक्त चोरी की सूचना थाना बीथ्याणी को दे दी गईं है।