लखनऊ से मुम्बई जा रही ट्रेन में लूटपाट, 20 वर्षीय युवती से किया सामूहिक दुराचार, चार लूटेरे गिरफ्तार चार की तलाश,,,,
लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में बदमाशों ने 15 से 20 यात्रियों के साथ लूटपाट करने के साथ अपने पति के साथ सफर कर रही एक बीस वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप किया। महाराष्ट्र के इगतपुरी से कल्याण के बीच हुई इस घटना की रिपोर्ट कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी है। औरंगाबाद रेलवे डिस्ट्रिक्ट में पड़ने वाले इगतपुरी से 8 बदमाश स्लीपर लखनऊ.मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस बोगी के कोच नंबर डी.2 में सवार हुए थे। उन्होंने इगतपुरी से कल्याण के बीच यात्रियों से लूटपाट करते हुए उनसे नगदी, मोबाइल और कीमती सामान छीन लिए। ट्रेन जब कसारा पहुंची तो बोगियों के अंदर से यात्रियों ने आवाज लगानी शुरू की जिस पर जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत वहां पहुंचे और चार आरोपियों को दबोच लिया। जबकि चार आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े के बदमाशों ने ट्रेन यात्रियों से 96,390 रुपये की संपत्ति लूटपाट की जिसमें ज्यादातर मोबाइल फोन थे फिलहाल पुलिस ने उनके पास से अब तक 34,200 रुपये मूल्य का सामन बरामद किया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।