Uncategorized

*रेलवे में नौकरी के नाम पर दोस्तों से ठगे साढ़े आठ लाख रुपये ,गिरफ्तार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

 

हरिद्वार-: अपने आपको रेलवे में टिकट कलेक्टर बताकर दोस्तों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने उनसे साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपी युवक को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर है। शिकायतकर्ता युवक शंकर के अनुसार वर्ष 2019 में वह और उसके एक दोस्त आशीष द्वारा आईटीआई के उपरांत नौकरी की तलाश की जा रही थी जिस दौरान उन दोनों को उनका एक पुराना दोस्त ऋषभ पुत्र रतन निवासी विष्णुलोक कॉलोनी मिला। ऋषभ द्वारा उन दोनों को उसके द्वारा रेलवे में टिकट कलेक्टर के रूप में कार्यरत होना बताया व उन दोनों को भी रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया।

आरोप है कि ऋषभ ने अपने मामा को रेलवे में डीआरएम बताया और उसकी नौकरी भी उनके द्वारा ही लगवाने की बात उन दोनों को बताई। दोनो युवकों द्वारा ऋषभ के झांसे में आकर उसे रेलवे में नौकरी के नाम पर उसके बताये खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए। शंकर को दिसंबर 2019 में ऋषभ के रेलवे में नौकरी न करने का पता चला तब उसके द्वारा पुलिस में ऋषभ के खिलाफ धोखेधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी कई दिनों से पुलिस की पहुंच से बाहर था जिसे आज हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *