देहरादून झूलापुल डाकपत्थर शक्ति नहर में चालक व महिला मय टेम्पो (छोटा हाथी)सहित डूबे लोगो के शवो को S D R F ने कड़ी मसकत से बाहर निकाला।
देहरादून दिनाँक 05 सितम्बर 2020 को चौकी प्रभारी डाकपत्थर द्वारा बताया गया कि झुलापुल डाकपत्थर के पास एक टेंपो ( छोटा हाथी ) शक्ति नहर में गिर गया है। जिसमे एक चालक सहित एवं एक अन्य महिला भी सवार थी। उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम HC रोशन कोठरी के हमराह एवं पोस्ट ढालवाला से HC सुरेश तोमर के हमराह डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। कल सर्चिंग में सफलता न मिलने पर आज पुनः SDRF की डीप डाइविंग टीम द्वारा राफ्ट की सहायता से शक्ति नहर में गहन सर्चिंग की गई। सर्चिंग के उपरांत डाकपत्थर विकासनगर शक्ति नहर से उक्त दोनों शव महिला व पुरुष बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किये गए।
मृतकों का विवरण:-
1. अनिल पंवार पुत्र श्री धूम सिंह, उम्र – 32 वर्ष।
2. बिन्द्रा पत्नी श्री अनिल पंवार , उम्र- 30 वर्ष।
निवासी डाकपत्थर।