Uncategorized

इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो में प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे सचिन।

टिहरी:- छोटे शहरों के लोगों के सपने भी बड़े होते हैं और वह इन सपनों को हकीकत में बदलना भी जानते हैं। यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि चंबा ब्लॉक के निकटवर्ती कोट गांव के सिंगर सचिन सजवाण की सच्ची कहानी है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर जी-ईटीसी के इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो सीजन-2 में अपना स्थान बनाया है। उनके चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

चंबा ब्लाक में कोट गांव के सचिन सजवाण को बचपन से ही गीत-संगीत शौक था। टीवी और विभिन्न मंचों पर कलाकारों के कार्यक्रम देखकर उसकी इच्छाएं हिलोरे मारने लगती। सुर-ताज का ज्ञान लेने पर 2012 में पहली बार स्थानीय मंच पर प्रतिभा दिखाई। फिर क्या था, प्रतिभा निखरने पर उत्तराखंड के लोक गायक किशन महीपाल के साथ भी कई मंचों पर प्रस्तुति देने का मौका मिल गया।

वर्तमान में वह एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में बी.कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र हैंं। पिछले दिनों जी-ईटीसी की ओर से आयोजित होने वाले इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो के लिए ऑनलाइन ऑडिशन हुआ था। इसमें सचिन सजवाण का चयन हुआ है। सचिन ने बताया कि वह रुड़की में होने वाले ऑडिशन का हिस्सा बनेंगे। यह शो जल्द ही टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। कहा कि उम्मीद है कि उन्हें इस बड़े मंच से पहचान मिले और इस क्षेत्र में कॅरियर बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *