मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक कमलेश शुक्ल का उत्तराखंड के रुद्रपुर में फार्महाउस है। वहां भी भारी बारिश के कारण इस समय बाढ़ के हालत हैं। ऐसे में सोमवार की रात बाढ़ का पानी विधायक के आवास में भी घुस गया। इस बीच जब घर में मौजूद विधायक की छोटी बहू कंचन शुक्ल (35) पत्नी अनूप शुक्ल ने नौकर से इन्वर्टर का तार निकालने के लिए कहा तो नौकर तार नहीं निकाल पाया।इस पर कंचन खुद तार निकलने चली गई। लेकिन इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना आनन फानन में देवरिया में मौजूद विधायक कमलेश शुक्ल को दी गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सभी उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। वहीं हादसे की सूचना से बड़ी संख्या में प्रशंसक विधायक के आवास में पहुंच रहे हैं।