टिहरी गढ़वाल

दुःखद खबर ! गंगोत्री हाइवे पर बोलेरो जीप खाई में गिरी, पश्चिम बंगाल के 6 यात्रियों की दर्दनाक मौत

गंगोत्री एनएच पर कंडीसौड़ तहसील के पास हुआ हादसा, पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे सभी मृतक

NEW TEHRI: टिहरी में आज दिन में हुए एक बड़े हादसे में यहां गंगोत्री एनएच पर कंडीसौड़ तहसील के पास एक बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि सभी मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के हादसा आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास कोटी गाड (बरसाती नाला) में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। कंडीसौड़ से पहले कोटी गाड में वाहन अनियंत्रित हो गया और पैराफीट तोड़ते हुए खाई में गिर गया जिसमें बाद में आग लग गई।
स्थानीय निवासियों ने वाहन खाई में गिरते हुए देखा तो वे मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने वाहन में लगी आग पानी डालकर बुझाई। साथ ही हादसे की सूचना प्रशासन को दी। इस संबंध में तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तीन शव वाहन के अंदर ही थे, जो आग में जल गए हैं, जबकि तीन शव वाहन से बाहर पड़े थे।

 

मृतकों का विवरण –

  1. प्रदीप दास पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना वेस्ट बंगाल उम्र 47 वर्ष
  2. नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता उम्र 23 वर्ष
  3. मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया निवासी -उपरोक्त उम्र 61 वर्ष
  4. झुमुर भूनिया पत्नी मदन मोहन भूमिया निवासी- उपरोक्त उम्र 59 वर्ष
  5. देवमाल्या देव नाथ पुत्र स्वर्गीय नीमाई चंद्र देवनाथ निवासी- बेडकपुर वेस्ट बंगाल उम्र 43 वर्ष
  6. चालक आशीष पुत्र श्री प्रेमदास उम्र 36 वर्ष निवासी मुखबा पट्टी उत्तरकाशी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *