अल्मोड़ा

पत्रकारिता जगत के लिये दुःखद खबर, नही रहे वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह नेगी जी,

 

वरिष्ठ पत्रकार आनंद नेगी अब हमारे बीच नहीं रहे। दोपहर लगभग 3.30 बजे उनका शव मलबे से बरामद हो गया है। माना मृत्यु जीवन का एक अकाट्य सत्य है, लेकिन कभी कोई इस तरह से संसार से चला जाता है कि उसकी मौत पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है। जो व्यक्ति कल तक बराबर अतिवृष्टि से हो रही आपदाओं की लगातार रिपोर्टिंग कर रहा था, उसे आपदा ही लील गई।

मंगलवार की तड़के भिकियासैंण के रापड़ गांव से दिल को दहलाने वाली ख़बर आई। मालूम चला कि वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह नेगी परिवार सहित मलबे में दबे हैं। प्रशासनिक सूत्रों से जो जानकारी मिली उसके अनुसार सोमवार 18 अक्टूबर, 2021 को मूसलधार बारिश से रात 01 बजे के करीब आनंद सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी उम्र 60 वर्ष के मकान पर पहाड़ी से मलबा आ गिर । वह कुछ समझ पाते तब तक मलबे से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आनंद सिंह की पत्नी  उषा 55 वर्ष ने भागकर जान बचाई। जबकि आनंद सिंह नेगी व उनके बड़े भाई गोवर्धन सिंह की लड़की के दो बच्चे तनुज पुत्र मदन सिंह 12 वर्ष व किरन पुत्री मदन सिंह उम्र 16 वर्ष के दो किशोर मलबे में दब गए। वह कुछ समय से नाना आनंद सिंह के यहां रह रहे थे। घटना के बाद सुबह होने पर एसडीआरएफ, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आनंद नेगी के पोता-पोती किरन व तनुज को तो सुबह ही मृत अवस्था में मलबे से निकाल लिया गया, लेकिन आनंद सिंह नेगी का दोपहर तक कुछ पता नहीं चल पाया। आंखिर करीब 3.30 बजे दोपहर के वक्त प्रशासनिक सूचना आई कि आनंद सिंह नेगी का शव भी बरामद कर लिया गया है । बताया जा रहा है कि पानी की टंकी से आये मलबे ने उनके दो मंजिला मकान को ढहा दिया। आनंद नेगी निचले कमरे में सोये थे, इस कारण उन पर पहली मंजिल के भवन का पूरा मलब गिर गया, जिस कारण शव को बाहर निकालने में भी काफी देरी हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *