Uncategorized

दुःखद खबर-: धर्मनगरी हरिद्वार में रेल हादसे में चार लोगों की मौत।

हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार से बेहद दुख भरी खबर सामने आ रही है। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर के पास एक रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में 04 लोगो की मौत हुई है। sp सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय ने बताया कि हादसे में चार लोगों को की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँच गई है। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार देर शाम लक्सर हरिद्वार ट्रैक के ज्वालापुर की है।जानकारी के अनुसार ट्रायल के लिए चलाई जा रही ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार लक्सर हरिद्वार के बीच एक सौ बीस किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन नई पटरी पर आ गई।बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर रेलों का आवागमन नहीं होता था।


इसीलिए इस नई पटरी पर पैदल जा रहे  चार लोगों को ट्रेन का पता नहीं चला और उन्हें ट्रेन ने रौंद दिया।मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला हैं । मृतकों की अभी तक शिनाख़्त नहीं हुई है फिलहाल मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुँच गए है। रेलवे के डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि चूंकि हादसा फाटक नंबर 14 से 200 मीटर आगे हुआ है। इसलिए प्रथम दृष्टया रेलवे की कोई गलती फिलहाल सामने नहीं आई है।आरपीएफ और सिविल पुलिस के साथ मिलकर इस हादसे की जांच करेगी।
फिलहाल हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास खड़े थे और ट्रैक पर आ रही ट्रेन की तेज गति से वे इसकी चपेट में आ गए।घटना के बाद हरिद्वार ग्रामीण से बीजेपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद मौके पर पहुंचे।उन्होंने पुलिस और रेलवे के अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली और राहत और बचाव कार्य का हाल भी जाना।हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मृतकों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने गहरा शोक प्रकट किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहां है कि ट्रायल के दौरान हुआ हादसा अत्यंत दुखदाई है। उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *