दुःखद सूचना ! यहाँ पहाड़ से गिर रहे भारी बोल्डर की चपेट में आई कार, पति पत्नी की हुई दर्दनाक मौत
चमोली जिले के कर्णप्रयाग ग्वालदम मार्ग पर बगोली से आगे शिव मंदिर के पास एक कार के ऊपर एक भारी गिर गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची । कार के ऊपर भारी पत्थर गिरा हुआ था, जिसे हटाने के लिए तुरंत जेसीबी की सहायता व स्थानीय लोगों की मदद से भारी पत्थर को हटाया गया । कार पूरी तरह से पिचक रखी थी जिसके अंदर एक महिला व पुरुष का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला ।
दोनों शवों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से कर्णप्रयाग अस्पताल भिजवाया गया। दोनों मृतक पति- पत्नी भेटा कुलसारी चमोली निवासी थे। जो देहरादून से गांव जा रहे थे।