दुःखद खबर! कोरोना महामारी से माँ बेटे की हुई मौत, परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना की चपेट में।
देहरादून में एक हृदयविदारक घटना प्रकाश में आई है, जहां मां—बेटे दोनों की कोरोना से मौत हो गई, वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमण की चपेट में हैं।
घटनाक्रम के अनुसार कुछ दिन पूर्व यहां आजाद कॉलोनी में आईएसबीटी के पास रहने वाले मां को उसके दो बेटों के साथ दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बावजूद महिला की सेहत में कोई सुधार नही आया और शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार की मुखिया बुजुर्ग मां के मौत को लेकर रोना—धोना परिवार में मचा ही था कि गत दिवस शनिवार को उसके 36 साल के बेटे की भी मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार महिला व उसके बेटे के फेफड़ों में बहुत ज्यादा संक्रमण हो गया था, जिस कारण उन्हें बचाया नही जा सका। दोनों शव को परिजनों को पीपीई किट पहनाकर सुपुर्द कर दिया। जहां आज चंदर नगर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। इधर बताया जा रहा है कि मृतक युवक का एक भाई और दो बहनें भी कोरोना से संक्रमित हैं और आइसोलेशन में हैं।
उल्लेखनीय है कि देहरादून सहित संपूर्ण उत्तराखंड में रोज कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। हर आयु वर्ग के लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं और ठीक होने का आंकड़ा विगत वर्ष से कम है।