दुःखद खबर :चट्टान की चपेट में आने से एक की मौत, एक गंभीर
- चट्टान की चपेट में आने से एक की मौत, एक गंभीर
देवप्रयाग/श्रीनगर, 20 जून। बद्रीनाथ हाईवे पर चट्टान गिरने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एचएमबी राजकीय बेस चिकित्सालय श्रीकोट, श्रीनगर लाया गया है।
जानकारी के अनुसार चंद्रवदनी गांव संकुल्ड, पोओ ललोडीखाल ब्लाक हिंटोलाखाल तहसील देवप्रयाग, टिहरी निवासी दो युवक बाइक से बैंक में पैसा जमा कराने घर से निकले। लेकिन रास्ते में निर्माणाधीन आलवेदर रोड बद्रीनाथ हाईवे पर मुल्लेगांव के समीप दोनों युवक गिरती एक चट्टान की चपेट में आ गये।
बताया जाता है कि दोनों युवक एक गहरी खायी में गिर कर चट्टान के नीचे दब गये। निर्माणाधीन हाईवे पर काम कर रहे लोगों तथा समीपवर्ती गांव के लोगों ने तुरंत ही मौके पर पहुंच पहुंचे और करीब 100 मीटर गहरी खाई में उतर कर चटटान से दबे एक युवक को बाहर निकाला जिसे तुरंत ही गंभीरावस्था में उपचार के लिए एचएमबी राजकीय बेस चिकित्सालय श्रीकोट, श्रीनगर ले जाया गया। गांव के चंदन सिंह ने बताया कि दूसरे युवक आशीष की चट्टान से दबने से मौत हो गई है। चंदन सिंह ने यह भी बताया कि घायल संदीप सिंह रावत पुत्र जोत सिंह चडीगढ में काम करता था, लॉकलाडन के कारण दो महीने पहले ही गांव वापस आया था। उन्होंने बताया कि आज सुबह दोनों युवक घर से बैंक में पैसे जमा करने निकले थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। उधर, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और शव को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।