दुःखद: लक्खीबाग चौकी में तैनात कांस्टेबल दयाराम यादव की अचानक मौत से पुलिस विभाग में शोक व्याप्त।
देहरादून: होली की खुशियों के बीच उत्तराखंड पुलिस विभाग देहरादून से बहुत ही विचलित करने वाली खबर सामने आई है। आज जहाँ पूरा देश होली के पर्व मना रहा था वही हमारे उत्तराखंड के पुलिस विभाग के लख्खी बाग रिपोटिंग चौकी में तैनात कांस्टेबल दयाराम यादव जी का अचानक हृदय गति रुकने से अकस्मात निधन हो गया। जिससे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
आज दिनाँक: 14/03/2025 को कोतवाली नगर देहरादून(रिपोर्टिंग पुलिस चौकी लख्खीबाग) में नियुक्त कांo नाoपुo दयाराम यादव जी का हृदयघात होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया, जिनके परिजनों को इस संबंध में अवगत कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत दयाराम यादव जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।
दिवंगत दयाराम यादव जी उम्र 50 वर्ष मूल रूप से ग्राम: पलिया, थाना बिरनो, जिला गाजीपुर, उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे तथा वर्ष 1995 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे,