दुःखद: बारातियों से भरी टाटा सूमो हुई दुर्घटनाग्रस्त, 1की मौत ,6 घायल
टिहरी: (JPK) जिले के कोकलियाल गांव वाले लिंक मार्ग पर दुबड़ा गांव के समीप स्थान-दलियान के समीप सत्यों रायपुर मोटरमार्ग पर कुमालड़ा पुलिस चौकी के पास बारातियों से भरी सूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि चड़ीगढ़ से सूमो में सवार सात लोग कोलियाल गांव में शादी समारोह में जा रहे थे. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, 6 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है.