परिसीमन को लेकर समानता पार्टी कई सामाजिक व राजनीतिक पार्टियो के साथ 16 दिसम्बर को परेड ग्राउंड में करेगी धरना प्रदर्शन
देहरादून : आज दिनांक 12.12.2024 को 12 बजे उत्तराखंड समानता पार्टी की आगामी परिसीमन के मुद्दे पर प्रेस वार्ता हुई। मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 वी0के0 बहुगुणा, पूर्व आईएफएस ने कहा कि हमारी पार्टी 2026 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा सीटों का परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर करने की मांग हेतु दिनांक 16-12-2024 को एक रैली करने जा रहे हैं। यह रैली परेड ग्राउंड से शहीद स्मारक तक होगी। पार्टी का मानना है कि पर्वतीय जनपदों में जनसंख्या के आधार पर परिसीमन हुआ तो उत्तराखंड राज्य बनने का जो सपना देखा था वह समाप्त हो जाएगा। वर्तमान में मानव पलायन के कारण पर्वतीय जनपदों की जनसंख्या काफी घट गई है जिस कारण यदि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन हुआ तो लोकसभा और विधानसभा की सीटें भी घटनी स्वा- भाविक है, और सीटें घटने पर पहाड़ का विकास प्रभावित होगा। एक मुख्य बिंदु यह भी है कि उत्तराखंड राज्य सीमावर्ती राज्य है जिसका अधिकांश भाग पहाड़ी क्षेत्र है। यदि पहाड़ की सीटें घटेंगी तो मानव पलायन जारी रहेगा और सीमावर्ती राज्य होने के कारण देश की सुरक्षा भी प्रभावित होगी। दिनांक 16 दिसम्बर की रैली के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देकर पहाड़ी राज्य में भौगोलिक/क्षेत्रफल के आधार पर परिसीमन की मांग की जाएगी। इस रैली में तमाम सामाजिक संगठन के अलावा मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति, पहाड़ी स्वाभिमान सेना, बेरोजगार संघ और अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज आदि ने प्रतिभाग करने का वादा किया है। प्रेस वार्ता में समाजसेवी श्री मनोज ध्यानी, श्री एल पी रतूड़ी, प्रमुख महासचिव, श्री सी एस नेगी, उपाध्यक्ष, श्री टी एस नेगी, महासचिव, श्री वी के धस्माना, प्रवक्ता, श्री वी पी नौटियाल, मुख्य सलाहकार, श्री आशुतोष कोठारी, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आदि उपस्थित रहे।