नई दिल्ली

उत्तराखंड में नही खुलेंगे 21 सितम्बर से अभी स्कूल,शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने लिया अहम फैसला।

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में 21 सितंबर से विद्यालयों को नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें लॉक-4 में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया था। ऐसे में छात्र केवल परामर्श के लिए शिक्षकों से स्कूल में जाकर मिल सकते थे और अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर केंद्र की गाइड लाइन पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा एसओ जारी न होने पर उत्तराखंड शिक्षा विभाग के साथ प्राइवेट स्कूल भी असमंजस की स्थिति में थे कि वह प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच स्कूल खोलें या नहीं

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बड़ा निर्णय लेते हुए फिलहाल प्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल न खुलने का ऐलान कर दिया है, निर्णय में अब उत्तराखंड में 21 सितंबर से 50 परसेंट शिक्षकों की उपस्थिति के साथ छात्रों के परामर्श के लिए स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *