स्काउटऔर गाइड और गंगा समिति के सदस्यों ने मणिकर्णिका घाट पर चलाया सफाई अभियान।
दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के अवसर पर भारत स्काउट्स/ गाइड्स उत्तराखण्ड, जिला- उत्तरकाशी एवं गंगा समिति के स्वयं सेवियों के द्वारा मणिकर्णिका घाट उत्तरकाशी में वृहद स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। दीपावली में जलाए पठाके, पॉलिथीन,श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गये कपड़े,आदि कूड़े का विधिवत निस्तारण किया गया। गंगा स्नान एवं दीपदान करने वाले महानुभावों से स्वच्छता रखने की अपील की गयी।
ताकि घाटों की स्वच्छता बनी रहे। इस अवसर पर स्काउट/ गाइड जिला संस्था के मंगल सिंह पंवार, गंगा समिति के धीरज राणा, दिव्यांश रावत,पियूष पंवार,यशवीर राणा,दिनेश नौटियाल,धाम सिंह पयाल,मुख्य पुजारी इन्दु शेखर नौटियाल, धीरेन्द्र जोशी आदि स्वयं सेवियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।