*ग्राम सिला से लापता की तलाश में SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन*
आज दिनाँक 22 अगस्त 2022 को SDRF को जनपद नियंत्रण कक्ष , टिहरी गढ़वाल से सूचना प्राप्त हुई कि कुमालड़ा चौकी से दो- ढाई किलोमीटर आगे ग्राम सिला से एक महिला लापता है । जिसकी तलाश के लिये SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होने पर मुख्य आरक्षी त्रिभुवन के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। SDRF टीम द्वारा दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। परन्तु लापता का कोई पता नही मिल पाया। रात में बढ़ते अंधेरे के दृष्टिगत सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। टीम द्वारा कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।
लापता महिला का नाम :-
श्रीमती हिमदेही पत्नी श्री मदन सिंह कैंतुरा
आयु 55 वर्ष
ग्राम सिला
ग्राम पंचायत धनचुला
तहसील धनौल्टी
*आपदाग्रस्त गवाड़ गांव में SDRF ने लगातार तीसरे दिन चलाया सर्च ऑपरेशन*
आज दिनाँक 22 अगस्त 2022 को SDRF द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के गवाड़ गांव से लापता, पांच लोगों की तलाश में लगातार तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।कई किलोमीटर की खाक छान ली गयी परन्तु लापता लोगों का कोई पता नही लग पाया। रात में बढ़ते अंधेरे के दृष्टिगत सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। टीम द्वारा कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।