रुद्रपुर

रुद्रपुर में धारा 144 लागू , पूर्व विधायक भाई सहित गिरफ्तार, कई व्यापारी नेता नजरबंद,,,

रुद्रपुर :- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां रुद्रपुर में भारी पुलिस बल के बीच शुक्रवार को रोडवेज के सामने 87 अवैध दुकानों को प्रशासन ने ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

वहीं व्यापारी नेताओं को देर रात नजरबंद कर लिया गया है। साथ ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को वैशाली स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व विधायक ने इस मौके पर कहा कि व्यापारियों के हित की लड़ाई वह लड़ते रहेंगे।

भारी संख्या में पुलिस अफसर व कर्मी पहुंचे।

शुक्रवार की सुबह राममनोहर लोहिया स्थित 87 दुकान को ध्वस्त करने के लिए भारी संख्या में पुलिस अफसर व कर्मी पहुंच गए। एसडीआरएफ की भी टीम भी पहुंची।

करीब साढ़े सात बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। मार्केट में मौजूद ठेलों को पुलिस ने हटाया। डीडी चौक से इंदिरा चौक तक मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर वनवे कर दिया गया।

यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए रुट डायवर्ट कर दिया गया है। कुछ दुकानदार खुद सामान समेटने लगे।

बता दें कि राममनोहर लोहिया मार्केट में 87 दुकानें हैं जो करीब 35 से 40 साल से एनएच की जमीन पर बनी हैं।

दुकानदारों को कई बार एनएचए आइ ने नोटिस थमाकर अतिक्रमण हटाने को कहा था, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा।
वहीं अब रामनगर में 28 से 30 मार्च तक प्रस्तावित जी-20 बैठक के मद्देनजर प्रशासन अतिक्रमण पर सख्त हो गया है। एनएचएआइ ने जिला प्रशासन से हाईवे 87 से अतिक्रमण हटाने में सहयोग मांगा। अतिक्रमण हटाने के विरोध में करीब एक सप्ताह पहले व्यापारियों ने दुकानें बंद कर चाबी विधायक शिव अरोरा के सुपुर्द कर दी थी।

रविवार से राममनोहर लोहिया मार्केट में धरने पर भी व्यापारी बैठ गए थे। गुरुवार देर रात प्रशासन नेधारा 144 लागू कर दी और से दुकानदारों को दुकान सामान हटाने की चेतवानी दी। इस पर कुछ दुकानदारों ने रात में ही अपना सामान खुद ही समेट लिया था।

बाकी लोग शुक्रवार सुबह सामान समेटने लगे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे गौरव बेहड़ को पुलिस ने हिरासत में लेकर पंतनगर थाने में बैठाया। वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा को भी हिरासत में लिया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को भी हिरासत ले लिया गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी और एसपी सिटी मनोज कत्याल सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *