*धैर्य,कुशल नेतृत्व व बेहतरीन टीम वर्क से संभाला श्वेता चौबे ने एएसपी नगर का कार्यभार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-:आज उत्तराखंड पुलिस के कई पुलिस अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल हुआ है जिसके बाद दून पुलिस की पहली महिला पुलिस अधीक्षक(नगर)श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक अपराध व कानून व्यवस्था के साथ ही सतर्कता विभाग देहरादून का अतिरिक्त कार्यभाल संभालेंगी।
देहरादून पुलिस की आज की जो अनुशाषित, कर्तव्यपरायण भूमिका हम सबके सामने आती है उसकी अनुशासन और टीम वर्क का एक उदहारण अगर भविष्य में मिशाल के तौर पर दिया जाएगा तो निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे का उदहारण जरूर पेश किया जाएगा क्योंकि उनके तकरीबन 2 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने जिस बेहतरीन तरीके से ड्यूटी के दौरान अपनी धैर्यता, उत्कृष्ट नेतृत्व व बेहतरीन टीम वर्क से समूचे देहरादून की ‘एसपी सिटी’ का कार्यभार संभाला है वह न सिर्फ देहरादून शहर में शांति बरकार रखने के लिहाज से उम्दा रहा अपितु दून पुलिस के अन्य अधिकारियों में भी उनकी छवि अनुशाशात्मक, कर्तव्यपरायण अधिकारी के रूप में बनी।
उनके बतौर पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक नगर के तौर पर राजधानी देहरादून में कई ऐसे वाक्या आये जहां उनके द्वारा उत्कृष्ट दर्जे का कार्य किया गया जिसमे निःसंदेह कोरोना काल अविस्मणीय है। *एसपी सिटी की क्या भूमिका और क्या उत्तरदायित्व हो -आम जनता की सुरक्षा में हर दिन चौराहे पर ड्यूटी पर मुस्तैद श्वेता चौबे के कार्यों से चित्रित करना खास से आम के लिए आसान रहा।* आम जनता की बेपरवाही पर कार्यवाही का सवाल हो या आम जनता की सुरक्षा का हवाला श्वेता चौबे व उनकी टीम द्वारा हर सवालों का जवाब शहर की उच्चतम सुरक्षा व्यवस्था को ग्राउंड जीरो पर सुबह से लेकर रात तक खड़े रहकर दिया गया। आम जनता की सुरक्षा में उन्होंने हर पहर ड्यूटी की तो अपने अधिनस्थों की सुरक्षा को भी ताक पर रखना उन्होंने मंजूर न किया नतीजन अपने कर्मियों के बीच भी वह कर्मठ व जिम्मेदार व लोकप्रिय अधिकारी के तौर पर जानी गयी।
सम्पूर्ण कोरोना काल मे जनपद दून का शायद ही ऐसा परिक्षेत्र जहाँ उनकी टीम द्वारा लापरवाही का विपरीत परिणाम आया हो।वह कोरोना काल मे दून के उन पुलिस अधिकारियों में रही जिन्होंने अपने कर्मियों के साथ स्वयं मुश्किल हालातों में अग्रिम पंक्ति पर खड़े रहकर व्यवस्थाएं संभाली।
तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी द्वारा श्वेता चौबे को अपनी बेहतरीन पुलिस टीम की अग्रिम पंक्ति की पुलिस अधिकारी के तौर पर शामिल किया जाता था जहां उनके द्वारा ईश्वरन निवास लूट केस,कामना मर्डर केस जैसे बड़े आपराधिक मामलों में खुलासा कर अपनी काबिलियत व तेज़ तरार पुलिस अधिकारी की छवि को भी प्रदर्शित किया। उनके रहते जनपद देहरादून की कानून व्यवस्था का शायद ही किस्सा हम किसी के जेहन में हो जहां कोई उपद्रव या अव्यवस्था हो!
*उनके कार्य मे बेहतरीन बात उनके व उनके पुलिस कर्मियों के बीच बेहतरीन समन्वय की रही जहां उनके नेतृत्व वाली पुलिस टीम द्वारा अपने ‘कमांडिंग ऑफिसर’ के निरीक्षण में हर धरना प्रदर्शन से लेकर हर जुलूस को जिस चतुरता व सफलता से संभाला वह भी काबिल-ए-तारीफ रहा* । जिसमे हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा राजभवन कूच व संयुक्त किसान सभा द्वारा आईआईपी के नजदीक किया जाम जरूर हम सबको याद होगा जहां दोनो वक़्त में वह बेरिकेडिंग के पार मोर्चा संभाले खड़ी थी नतीजा बिन चरमराई व्यवस्था के साथ जाहिर रहा। उनके द्वारा बतौर सफल एएसपी नगर बनकर जो भी जिम्मेदारियां निभाई गयी है वह अगले आने वाले एएसपी नगर के लिएनिश्चित तौर पर उन्हीं कार्यों को उतनी ही सफलता से पूरा करना चुनौतीपूर्ण व नया अनुभव होगा।
देहरादून पुलिस की सफल एएसपी नगर की इबारत लिखने के बाद आज द्वारा घोषित तबादले के बाद वह पदौन्नति के बाद एसपी अपराध व कानून व्यवस्था के साथ ही एसपी सतर्कता विभाग देहरादून का कार्यभाल संभालेंगी जिसके लिए उन्हें हम सबकी शुभकामनाएं है व शहर की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के उत्तराखंड पुलिस के कार्यों व प्रयासों में उनका पुराना अनुभव और उनके नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस शानदार कार्य करेगी।