दुःखद सूचना : देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का लाल शहीद
ऋषिकेश । उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। जम्मू-कश्मीर बारामूला क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल घायल हुए थे। बीएसएफ मुख्यालय से परिजनों को उनकी बलिदान की सूचना मिली। इससे पूरा क्षेत्र शोक में व्याप्त है।
तीर्थनगरी ऋषिकेश के राकेश डोभाल बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे। वे जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे। बीएसएफ मुख्यालय से उनके स्वजनों को बताया गया कि पाकिस्तान सेना की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान मुकाबला करते हुए राकेश डोभाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।
आपको बता दें कि राकेश डोभाल का परिवार ऋषिकेश के गली नंबर चार गणेश विहार गंगानगर में रहता है। उनके पिता कमल कांत डोभाल ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय कार्यालय में तैनात थे। उनके ड्यूटी के दौरान निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी विमला देवी डोभाल राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत हैं। क्षेत्र के पूर्व सभासद बृजपाल राणा ने बताया कि परिवार में राकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे।
बड़े भाई दीपक डोभाल ग्राफिक एरा देहरादून में टीचर है। छोटा भाई उमेश डोभाल दिल्ली होटल में कार्यरत है। राकेश डोभाल की पत्नी संतोषी गृहिणी हैं और उनकी एक 10 वर्षीय बेटी है। राकेश की शहादत की सूचना पाकर उनके घर में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। सभी शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधा रहे हैं।
बारामुला में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के दौरान ऋषिकेश का एक लाल शहीद हो गया।दुश्मनों से लोहा लेते हुए ऋषिकेश के बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हुए।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने समाचार सुनते ही शहीद के ऋषिकेश में गंगानगर आवास पर पहुंच कर उनके परिवार जनों को सांत्वना दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया एवं परिजनों को सांत्वना व्यक्त की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा ।श्री अग्रवाल ने कहा कि जवान ने अपनी शहादत देकर भारत का गौरव बढ़ाया है ,विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान की इस प्रकार की कायराना हरकत का जवाब निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए। इस मौक़े पर शहीद के परिजन मौजूद थे।