देहरादून

अपनी जड़ों से जुड़े रहें- बंशीधर तिवारी* – पहाड़ कैसे हो आबाद..? विषय पर मंथन का आयोजन

उत्तरजन टुडे सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन

देहरादून। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा है कि हर नागरिक को अपनी जड़ों से जुड़ा रहना चाहिए। अपनी जन्मभूमि के प्रति प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि उसके विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक पलायन हो रहा है तो भी व्यक्ति को अपनी मिट्टी से जुड़ा रहना चाहिए।

*डीजी सूचना बंशीधर तिवारी देहरादून में उत्तरजन टुडे सेंचुरियन क्लब द्वारा आयोजित पहाड़ कैसे हो आबाद विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।* बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पलायन को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। सीमांत गांवों को भी बसाने की कवायद की जा रही है। विगत तीन वर्ष के दौरान अनेक ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं अमल में लाई गयी हैं जो दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को भी लाभ पहुंचाएं। ग्रामीणों की आजीविका को बढ़ाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का प्रयास है कि पलायन रुके और पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार सृजन के अवसर बढ़ेेें। इसके अलावा महिला सशक्तीकरण पर भी जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ ही सामाजिक सहभागिता से भी पलायन रोकने की दिशा में काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा फोकस प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार करना है। इस मौके पर उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोेगों को भी सम्मानित किया।

*मिलावटखोरों से सख्ती से निपट रही सरकार: ताजबर जग्गी*
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने कहा सरकार मिलावट खोरों के साथ सख्ती से निपट रही है। प्रदेश भर में नकली और मिलावटी उत्पादों की जांच के लिए छापेमारी अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि मिलावटी उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चारधाम यात्रा के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी और बताया कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं और प्रदेश की जनता को स्वच्छ और मिलावटरहित भोजन और अन्य उत्पाद मिलें। उन्होंने कहा कि मिलावटी वस्तुओं को लेकर उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया जा रहा है।

*पलायन रोकने के लिए हो सामूहिक भागीारी: शैलेंद्र सिंह नेगी*
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ऋषिकेश के नगरायुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ से रोजी-रोटी के लिए पलायन कर चुके पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को अपने गांवों की ओर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि सक्षम लोग पहाड़ बसाने बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिए सामूहिक भागीदारी की जरूरत है। उन्होंने लोगों को भूमि बंदोबस्त और भूमि की खरीद-फरोख्त को लेकर भी जागरूकता की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पास बेहतरीन और कुशल मानव संसाधन हैं। इनका सदुपयोग राज्यहित में होना चाहिए। इनका उपयोग कैसे करें, इस बात पर भी मंथन होना चाहिए। वहीं, उन्होंने लोगों को शहरों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है क्योंकि वहां लोगों ने छह-छह कूड़ेदान अपनाएं हैं जबकि हम आज भी एक ही कूड़ेदान पर निर्भर हैं।

*देश सामारिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर- जनरल नेगी*
पूर्व ले.जनरल गंभीर सिंह नेगी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गये कदमों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सिंघु वैली की तीनों नदियों के जल का सदुपयोग करने के लिए भारत को नयी रणनीति बनानी होगी और इस पानी को एसवाईएल की तर्ज पर हरियाणा और पंजाब के खेतों तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि भारत ने सामारिक मोर्चे पर पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर हमले कर अपनी ताकत का परिचय भी दिया और पाकिस्तान को चेताया कि यदि उसने आतंकवाद को प्रश्रय दिया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने सेना के प्रयासों की सराहना की। वहीं, पूर्व आईएएस एसएस पांगती ने कहा कि पहाड़ को बसाने के लिए हम छोटे- छोटे प्रयास करने होंगे।

*राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने प्रकाशन की जटिलताओं को किया उजागर: योगेश भट्ट*
राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने इस मौके पर प्रदेश की एक प्रतिनिधि पत्रिका, अखबार या मीडिया हाउस पर जोर दिया। उन्होंने प्रकाशन में आने वाली दिक्कतों और चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि आरटीआई जनता का एक अच्छा हथियार है। इसका जनहित में प्रभावशाली उपयोग किया जाना चाहिए।

समारोह में उत्तरजन टुडे पत्रिका के संपादक पी सी थपलियाल ने पिछले नौ साल के सफर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तरजन टुडे पत्रिका अब सरकार की सीमांत गांव बसाने की प्रक्रिया में अहम भूमिका अदा करेगी। उन्होंने समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया और उनका आभार जताया। अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षाविद एवं पूर्व कुलपति डा. सुधा रानी ने कहा कि राज्य में निवास करने वाले प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह राज्य हित में काम करें। उन्होंने उत्तरजन टुडे पत्रिका के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह पत्रिका जनता और सरकार के बीच पुल का कार्य कर रही है। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार वर्षा सिंह ने किया।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर बिनोद पसबोला, कर्नल (रि.)राकेश कुकरेती, कर्नल (रि.)यदुवीर सिंह रावत, ले. कर्नल उमेश रावत, बलूनी गु्रप के एमडी विपिन बलूनी, आईटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल, सीएमआई के चेयरमैन ललित जोशी, विचार एक नई सोच के संपादक राकेश बिजल्वाण, ओएनजीसी महिला पालीटेक्निक के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास, डीडी न्यूज के आरएनयू संजीव सुद्रियाल और दूरदर्शन के प्रोग्राम हेड अनिल भारती, हुडको के रीजनल हेड संजीव भार्गव, डा. नूतन गैरोला, डा. उमा भट्ट, लाइफ केयर पैथोलॉजी सेंटर के संचालक राजेश रावत, वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा, गणेश काला, पत्रकार दयाशंकर पांडे, प्रदीप रावत, खेल पत्रकार अजय नैथानी, सूचना विभाग से सुरेश भट्ट और प्रशांत, कर्नल रॉक्स स्कूल की प्रिंसिपल इरा कुकरेती, सोशल एक्टिविस्ट कौशल्या थपलियाल, शोभा जोशी, भानमति, संगीता, सुषमा मंजेड़ा, मास्टर्स स्पोर्ट्स खिलाड़ी सुमिता नेगी और बबीता जोशी, यूकेडी की प्रमिला रावत और स्वाभिमान मोर्चा के मोहित डिमरी आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

बाक्स
*इनको मिला उत्तरजन टुडे सम्मान*
उत्तरजन टुडे ने कर्नल (सेनि) राकेश कुकरेती और हवलदार बंशीधर इस्टवाल को 1971 वार हीरो के तौर पर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया। इसके अलावा ओएनजीसी महिला पालीटेक्निक की प्रिंसिपल नमिता ममगाई, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नीरिजा जुयाल डंडरियाल को शिक्षा के क्षेत्र में, संतोष राय को महिला मास्टर्स खेल और निर्मला नेगी को बैटमिंटन खिलाड़ी के तौर पर पुरस्कार दिया। इसके अलावा डा. उदय बलूनी, डा. प्रीति पांडे, डा. रचित गर्ग और डा. मारिषा पंवार को चिकित्सा के क्षेत्र में, सुरेंद्र डसीला को पत्रकारिता, उद्यमी सुशील कुमार को गैस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में, हुडको के रीजनल चीफ संजय भार्गव को संसाधन और अवस्थापना विकास के लिए, सुनील राणा को पब्लिक रिलेशन, द्वारिका प्रसाद सेमवाल को गढ़भोज प्रोत्साहन के लिए, आकाश शर्मा को डिजिटल के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *