मास्क न पहने युवक को पीआरडी जवान का रोकना इतना बुरा लगा कि जवान से ही हाथापाई कर वर्दी तक फाड़ दी।
कोटद्वार – कोरोना फाइटर पीआरडी के जवान पर हमला होना शर्मनाक बात है। यह जवान समाज की सुरक्षा के लिए ही तैनात किए गए हैं लेकिन इन्हीं पर ही हमला होना बहुत गलत संदेश है । कोटद्वार के वार्ड नंबर 7 में ड्यूटी कर रहे पीआरडी जवान ने एक युवक को मास्क ना पहने पर टोका तो युवक पीआरडी जवान से उलझ पड़ा व पीआरडी जवानों को अपशब्द कहने लगा कि मैं मास्क नहीं पहनता जो करना है कर लो। इस कारण पीआरडी जवान के साथ मारपीट, अपशब्दों का इस्तेमाल कर वर्दी तक फाड़ डाली।
पीआरडी जवान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ । पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर युवक को हिरासत में लिया व मुकदमा दर्ज किया।