*74वीं जनपदीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल समापन*
4 सितंबर 2024 कोटद्वार
विधानसभा कोटद्वार के शशिधर भट्ट स्टेडियम में आयोजित 74वीं जनपदीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन दिवस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सम्पूर्ण जिले में खेलों की महत्ता को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
प्रतियोगिता में कुल 12 खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस (टी.टी.), बैडमिंटन, वॉलीबॉल, ताईक्वांडो, जूडो और योगा शामिल थे। विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दर्शकों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने खेलों के माध्यम से एकजुटता और अनुशासन की महत्वपूर्णता पर प्रकाश डाला और सभी प्रतिभागियों की सराहना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “इस प्रतियोगिता ने हमें न केवल खेलों के प्रति उत्साह और ऊर्जा का एहसास कराया, बल्कि यह हमारे युवा खिलाड़ियों के सामर्थ्य और क्षमताओं को भी उजागर करने का एक महत्वपूर्ण मंच था। प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहती हूँ।
परिश्रम और समर्पण ने इस आयोजन को एक नई ऊँचाई दी है। खेल सिर्फ शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा नहीं देते, बल्कि आत्म-विश्वास, अनुशासन और टीम वर्क जैसे गुण भी सिखाते हैं।हमारे यहाँ विविध खेलों का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हमारे युवाओं में अपार संभावनाएँ हैं।
आज जो भी पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं, वे केवल आपके खेल कौशल की पहचान नहीं हैं, बल्कि आपके
प्रयासों और दृढ़ संकल्प का भी परिणाम हैं।
हमारे स्थानीय समुदाय और खेल के प्रति आपके उत्साह को देखकर मुझे गर्व महसूस होता है। आगे भी हमें इसी तरह खेलों को बढ़ावा देते हुए अपनी युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में काम करना होगा।यह प्रतियोगिता न केवल खेल कौशल के विकास का एक महत्वपूर्ण अवसर थी,वी बल्कि स्थानीय समुदाय की एकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ।
इस दौरान अमित कुमार ,मोहन सिंह रावत ,रविन्द्र रावत, सुषमा दास, सुनीता मंधवाल रेनू नेत्री,श्री लखपत खुगशाल, बिजेन्द्र नेगी ,पुष्पा धस्माना, धीरेन्द्र रावत
विनोद पन्त,श्याम सिंह डांगी जी – सिद्धार्थ कोटनाला निरुबाला खन्तवाल, नन्दकिशोर कुकरेती, ज्योति सिंह, मीनू डोबरियाल,हरी सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।