अचानक विमान की गड़गड़ाहट से गूंज उठा देहरादून का आसमान, लोग घरों से बाहर निकले
देहरादून । राजधानी देहरादून में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक आसमान में विमान की गड़गड़ाहट सुनाई दी। विमान की आवाज बहुत तेज थी। जिस कारण सभी लोग अपने घरों की छत पर निकल आए।
करीब दस मिनट तक विमान की उड़ने की आवाज आती रही। बता दें कि आगामी 12 दिसंबर को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित होने वाली है।
इसलिए हो सकता है कि भारतीय वायुसेना के विमान ने उड़ान भरी हो। हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।