अचानक धौली गंगा में पानी बढ़ने की सूचना पर मची अफरा-तफरी
जोशीमठ। तपोवन आपदा के पांचवे दिन धौली गॅगा में पानी बढने के कारण अफरा-तफरी मच गई। पूरे क्षेत्र को खाली कराया गया। हलाकि कुछ देर तेज बहाव के बाद पानी कम हो गया।
आपदा के पांचवे दिन अचानक धौली गंगा में पानी बढने के कारण तपोवन वैराज व टनल मेें कार्य कर रहे राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सभी लोगो को सुरक्षित स्थानो पर भेज दिया गया था। टनल के अंन्दर जो मशीने काम कर रही थी उन्हें भी बाहर बुला लिया गया। राहत व बचाव कर्मियों के साथ ही लापता लोगों के परिजन तथा राहत व बचाव कार्यों में लगे वाहनो व मशीनरी को भी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।
दरअसल रैणी की ओर से एक फोन आया कि यहाॅ से पानी का वेग बढ रहा है। सूचना मिलते ही डीएम ने तत्काल टनल व वैराज साइट को तुंरत खाली करने के निर्देश दिए। जिस पर वहाॅ कार्य कर रहे सैकडों राहत एवं बचाव कर्मी एंव मशीनो को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया। इस दौरान कुछ देर अफरा-तफरी मच गई। क्योंकि पाॅच दिन पहले जिन लोगो ने इस जलजले को देखा था वो बेहद दहशत में रहे। करीब आधे से एक घंटे की दहशत के बाद फिर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गए थे।