ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय भीमताल में बीकॉम ऑनर्स के छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
नैनीताल :- नैनीताल में नौकुचियाताल के बोहरागाव निवासी युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक वैभव शर्मा भीमताल ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स तीसरे सेमेस्टर का छात्र था।
युवक ने बृहस्पतिवार की देर रात 3.30 बजे घर की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। परिजन वैभव को रात में ही भीमताल सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजहों की जांच में जुट गई है।
थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि मृतक के आवास पर पहुंचकर परिजनों से वैभव के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक पढ़ाई में काफी होनहार था ओर भाइयो में सबसे बड़ा था। पता चला है कि मृतक के द्वारा रात्रि में किसी लड़की से मोबाइल पर चैटिंग किये जाने का पता चला है। इस आधार पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता है।
मृतक के पिता विवेक शर्मा नौकुचियाताल में अपना गेस्ट हाउस चलाते है। शोकाकुल परिवार जन इस घटना से बहुत दुखी व बदहवास की स्थिति में है।