कृषि उत्पादन मंडी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने कोटद्वार बेस अस्पताल में आक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ किया,,,।
कोटद्वार गढ़वाल * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पीएम केयर फंड से स्थापित ऑक्सीजन प्लांटों का एम्स ऋषिकेश से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया, इसी कार्यक्रम के तहत कोटद्वार बेस अस्पताल में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का कृषि उत्पादन मंडी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने शुभारंभ किया, कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने कहा कि बेस अस्पताल में स्थापित 300 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा,,,
इस अवसर पर बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला, डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. कुसुमा, डॉ. एके तिवारी, डॉ. एसडी आर्य, डॉ. सुनील शर्मा, अस्पताल प्रबंधक बलवीर सिंह रावत, महेश भाटिया और आशुतोष कोटनाला आदि मौजूद थे,,,।