देहरादून-: शासन द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को श्री दिनेश चंद्र पठाई को संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के पद पर बहाल कर दिया गया है। विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। विभागीय जांच में यह तथ्य सामने आया है कि श्री दिनेश चंद्र पठोई औचक निरीक्षण के दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत विकासनगर परिवहन कार्यालय को प्रस्थान कर चुके थे। माननीय परिवहन मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उक्त तथ्य का | संज्ञान लेते हुए उन्हें बहाल करते हुए पूर्व पद एवं स्थान पर तथा तैनात करने का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड के इतिहास में इक्का-दुक्का उदाहरण ही ऐसा मिलता है जब किसी अधिकारी को उसके सम्मान के साथ उसको वापस उसी जगह पर स्थापित कर दिया जाए जिस जगह से उन को निलंबित किया गया था । निश्चय ही यह एक अच्छा उदाहरण माना जा सकता है भारत के संविधान में भी कहा गया है कि चाहे लाख दोषी छूट जाए लेकिन एक निर्दोष को बगैर गलती किए सजा नहीं मिलनी चाहिए