बागपत: सस्पेंड हुए इंतज़ार अली तो, दाढ़ी कटवाकर हाजिर हुए, SP के सामने SP ने किया बहाल ,
बागपत: लम्बी दाढ़ी रखने पर SP ने किया था निलंबित, अब दाढ़ी कटाकर पहुंचे दरोगा इंतजार अली
हाल ही में बागपत के पुलिस अधीक्षक ( एसपी ) अभिषेक सिंह ने दरोगा इंतजार अली को निलंबित कर दिया था, दरोगा पर नियमों का उल्लंघन और आदेश का पालन न करने का आरोप था, निलंबित किये गए सब इंस्पेक्टर इंतजार अली बागपत के रामाला थाने में तैनात थे। दरोगा लम्बी दाढ़ी रखते थे एसपी के समझाने के बावजूद दाढ़ी नहीं कटवाते थे, इसके बाद एसपी अभिषेक सिंह ने निलंबित कर दिया, ये मामला काफी सुर्ख़ियों में रहा।
अब सब इन्स्पेक्टर इंतजार अली दाढ़ी कटवाकर वापस ड्यूटी पर आ गए हैं, ये जानकारी बागपत पुलिस की ओर से दी गई है, बागपत पुलिस ने दरोगा इंतजार अली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दाढ़ी काटकर निर्देशों का पालन करने के उपरान्त उपनिरीक्षक इंतजार अली को पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा निलंबन से बहाल किया गया है।
दरोगा इंतसार अली ने लम्बी दाढ़ी रखी थी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दरोगा इंतजार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी. साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन एसपी के आदेशों को अनदेखा करते हुए इंतज़ार अली दाढ़ी रखते रहे, इसके बाद एसपी ने उन्हें निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया था.
दरोगा इंतज़ार अली मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं, यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और वह पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं. लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी. लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे जो कि पुलिस नियमों के विपरीत है।
दरोगा इंतसार अली को निलंबित करने वाले एसपी अभिषेक ने न्यूज़-18 को बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। लेकिन, दारोगा इंतजार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी. काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाकर अनुसाशनहीनता दिखाई है. इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अब मान रहे SP अभिषेक सिंह ने एक नहीं बल्कि 3-3 बार चेतावनी दी थी, पर सब इंस्पेक्टर अली सोच रहे थे की कोई फर्क नहीं पड़ता वो तो शरिया से ही चलेंगे
3 बार चेतावनी के बाद भी नहीं माने तो SP ने सस्पेंड कर दिया
SP अभिषेक सिंह ने सस्पेंड कर दिया तो उसके तुरंत बाद इंतज़ार अली सुधर गए और वो शरिया से संविधान पर आ गए, इंतज़ार अली ने सस्पेंड होते ही दाढ़ी कटवा ली और SP अभिषेक सिंह के सामने हाज़िर हुए
SP ने भी उन्हें फिर से बहाल कर दिया, अब इंतज़ार अली नियम और कानून मान रहे है और दाढ़ी करवाकर ड्यूटी कर रहै है।